भावनपुर पुलिस की गोली से ज़ख्मी हुआ ज़ाहिद

मेरठ। मेरठ जोन में अपराधियों के लिए मानो शामत आई हुई है ।कहीं अपराधी खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं और अपने अपराध स्वीकार कर रहे हैं। तो कहीं पुलिस द्वारा उनको जेल भेजने का भी काम किया जा रहा है।
मेरठ जनपद के थाना भावनपुर प्रभारी संजय कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक बदमाश जो हथियारों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए गांव छिलोरा के निकट घूम रहा है ।सूचना पाकर इंस्पेक्टर संजीव अपनी समस्त पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान के पास पहुंचा ।जहां पर उक्त बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी दूसरी ओर से पुलिस द्वारा भी कवर फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश को पुलिस की गोली लग गयी और वह घायल हो गया।
पकड़े गए बदमाश की पहचान जाहिद पुत्र रमजान के रूप में हुई उसके पास से अवैध पिस्टल बाइक और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद हुए।
पुलिस द्वारा बताया गया कि जाहिद एक शातिर किस्म का अपराधी है और उसके ऊपर ₹25000 का इनाम भी है।जाहिद पहले भी पुलिस मुठभेड़ में फरार हो चुका था और उस पर 10 से अधिक मुकदमे दर्ज है।