युवाओं को मिलेगा रोजगार सपना होगा साकार

गोरखपुर। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से आयोजित किए जाने वाले रोजगार मेला के ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। इच्छुक युवा 29 सितंबर तक क्षेत्रीय सेवा योजन विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। छह कंपनियां विभिन्न पदों के लिए 551 युवाओं को नौकरी का अवसर मुहैया कराएंगी। 18-35 वर्ष की आयु का बारहवीं पास कोई भी युवा पंजीकरण करा सकता है। पद के मुताबिक न्यूनतम मानदेय 9500-10000 रुपये के बीच है।
सहायक निदेशक सेवायोजन अवधेंद्र प्रताप वर्मा ने बताया कि रोजगार मेला के लिए केवल ऑनलाइन ही पंजीकरण होगा। कंपनी, पद, मानदेय, शैक्षिक अर्हता और उम्र से जुड़ी समस्त जानकारी वेब पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले युवाओं के प्रमाणपत्रों का सत्यापन क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय की ओर से करके कंपनियों को भेजा जाएगा। कंपनी के प्रतिनिधि वीडियो कॉल या टेलीफोन के माध्यम से युवाओं का साक्षात्कार लेंगे। चयनित होने वाले युवक को नियुक्ति पत्र भी ऑनलाइन ही कंपनी की ओर से प्रदान किया जाएगा।
हिफी न्यूज