तिरंगा बाइक रैली में भाग ले युवा- घर घर जगाये देशभक्ति की अलख-कपिल देव

तिरंगा बाइक रैली में भाग ले युवा- घर घर जगाये देशभक्ति की अलख-कपिल देव

मुजफ्फरनगर। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर आयोजित किए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद वासियों के भीतर देशभक्ति का जज्बा उत्पन्न करने के लिए भाजपा युवा मोर्चा की ओर से जिला मुख्यालय पर निकाले जाने वालीतिरंगा बाइक रैली में भारी संख्या में शामिल होने के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने युवाओं का आह्वान किया है।

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हर घर तिरंगा अभियान ने देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और बढा दिया है। जिसका असर सोशल मीडिया, सामाजिक एवं शैक्षिक संस्थाओं द्वारा निकाली जा रही रैलियों, सेमिनार, व्याख्यान आदि के माध्यम से स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 10 अगस्त को प्रातः 9 बजे जिला मुख्यालय पर महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से एक तिरंगा बाईक रैली निकाली जा रही है। सरकुलर रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से आरम्भ हुई तिरंगा बाईक रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकाली जाएगी।

मंगलवार का नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग मंची स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने नगर के सभी युवाओं से इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया। विदित रहे, अभी दो दिन पूर्व ही मंत्री कपिल देव ने भाजपा युवा मोर्चा के अजय सागर, प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, निकुंज सिंघल, दिनेश पाल आदि के साथ एस.डी. कॉलेज, श्री राम कॉलेज, डीएवी कॉलेज, हेल्थ क्लब्स में पहुंचकर हर घर तिरंगा अभियान में बढ-चढकर हिस्सा लेने और प्रधानमंत्री मोदी के इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है।

बाईक रैली को लेकर गांधीनगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में रैली रूट व आयोजन के संबंध में चर्चा की गई जिसमें मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, रोहित तायल, युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि बाईक रैली जीआईसी मैदान से चलकर महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, खालापार होते हुए ईदगाह चौक, हनुमान चौक, आबकारी रोड, नावल्टी चौक से रूडकी रोड, फ्रेंड्स कॉलोनी, कच्ची सडक, अहिल्याबाई चौक, शिव मूर्ति, मालवीय चौक होते हुए भोपा पुल, मंडी गौशाला रोड के पहले चौराहे से बिंदल रोड, बिंदल बाजार होते हुए अंतिम चौराहे से मेहता क्लब पर समाप्त होगी। उन्होंने सभी युवाओं से अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा लहराकर आजादी का पर्व मनायें और शहीदों व क्रांतिकारियों को नमन करें।

epmty
epmty
Top