चुनावी रंजिश में युवक को मारी गोली- आरोपी फरार

चुनावी रंजिश में युवक को मारी गोली- आरोपी फरार

आजमगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर चले आ रहे विवाद में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। युवक को गोली लगने के बाद डायल 112 पर दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते युवक को मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल हुए युवक के पिता ने थाने में मुकदमा दर्ज करने को तहरीर दी है।

शनिवार को आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के गांव शहादुल्लापुर में हुए घटनाक्रम के मुताबिक 28 वर्षीय अनवर अहमद शाह पुत्र अखलाक अहमद अपनी आटा चक्की पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो बदमाशों ने अनवर के ऊपर गोलियां दाग दी। बाइक सवारों को गोलियां चलाते हुए देख आटा चक्की पर बैठा अनवर भागकर पिलर के पीछे छिप गया। इस दौरान उसके हाथ में गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। दिनदहाड़े गोलियां चलने की आवाज को सुनकर जब आसपास के लोग आटा चक्की की तरफ दौड़े तो बाइक पर सवार होकर आए हमलावर उन्हें देखते ही फरार हो गए। मामले की जानकारी तुरंत ही पुलिस को दी गई। डायल 112 के जरिए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए अनवर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत के चलते उसे मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। पवई इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया है कि घायल हुए युवक के हाथ में गोली लगी है जो शरीर में ही फंस गई है। घायल का इलाज मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। उन्होंने आरंभिक जांच में मामले को चुनावी रंजिश का बताया है।





epmty
epmty
Top