काम करते समय करंट से झुलसे युवक की मौत-मचा कोहराम

काम करते समय करंट से झुलसे युवक की मौत-मचा कोहराम

झांसी। पुताई का काम करते समय बिजली के करंट की चपेट में आए युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

झांसी के बुधवारा गांव में रहने वाला 21 वर्षीय रानू तिवारी पुत्र आसाराम तिवारी रंग रोगन और पुताई का काम कर अपना और परिजनों का पालन पोषण कर रहा था। कुछ दिनों पहले से रानू तिवारी मध्य प्रदेश के नौगांव में एक व्यक्ति के मकान में रंगाई पुताई का काम कर रहा था। बताया जा रहा है उसके मकान की छत के ऊपर से होकर बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। छह दिन पहले काम करते समय किसी तरह वह हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गया था जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया था। बुरी तरह से झुलसी हालत में युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।

मंगलवार की सवेरे इलाज के दौरान रानू तिवारी की मौत हो गई है। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार जनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

epmty
epmty
Top