दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर फिर युवाओं का हुड़दंग-आतिशबाजी के साथ स्टंट

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर फिर युवाओं का हुड़दंग-आतिशबाजी के साथ स्टंट

गाजियाबाद। युवाओं के भीतर तेज रफ्तार चलती गाड़ियों के साथ स्टंट करने के मामले कम होने के बजाय लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए युवाओं के एक झुंड ने एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन के नाम पर जमकर हुड़दंग मचाया। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्सप्रेस वे के ऊपर हुड़दंग मचाते हुए स्टंट करने वाले युवाओं की तलाश में जुट गई है।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे का होना बताए जा रहे इस वीडियो में गाड़ियों में सवार होकर युवाओं का 1 झुंड चिपियाना के पास एलिवेटेड रोड पर पहुंचता है और रास्ता रोककर जन्मदिन के नाम पर युवाओं का यह झुंड सड़क पर हुड़दंग मचाने लगता है। हुड़दंग मचा रहे कुछ युवक कार के ऊपर स्काईशॉट से आतिशबाजी करते हुए स्टंट करने में जुट जाते हैं।

चिपियाना ओवर ब्रिज का होना बताए जा रहे इस वीडियो में दो कारें पास खड़ी हुई है। एक कार के ऊपर एक युवक बैठा हुआ है और दूसरा युवक बराबर वाली कार की छत के ऊपर स्काई शॉट छोड़ते हुए धड़ाधड़ आतिशबाजी कर रहा है। युवकों ने वीडियो बनाने के लिए ना केवल यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई बल्कि हादसे को भी दावत नामा भेज डाला।

जिस एक्सप्रेस वे के ऊपर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन फर्राटा भरते हैं, उस एक्सप्रेसवे के ऊपर इन युवाओं ने सुर्खियां पाने के लिए आतिशबाजी करते हुए रात के अंधेरे में वीडियो बनाया।

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह मामला वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस एक्सप्रेस वे के ऊपर हुड़दंग मचाने वाले युवाओं की तलाश में जुट गई है।

epmty
epmty
Top