दुर्गा पंडाल में युवक ने भजन कीर्तन का किया विरोध- परिवार समेत पहुंचा जेल

दुर्गा पंडाल में युवक ने भजन कीर्तन का किया विरोध- परिवार समेत पहुंचा जेल

गाजियाबाद। शारदीय नवरात्र महोत्सव के अवसर पर सजाएं गये दुर्गा पूजा पंडाल में चल रहे भजन कीर्तन का जब वहां पर पहुंचे मुस्लिम युवक ने विरोध किया तो इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आयोजक की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक और उसके परिवार के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जनपद गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा में शारदीय नवरात्र के मौके पर दुर्गा पंडाल सजाया गया है। शनिवार की देर रात विमल शाक्य द्वारा सजाए के दुर्गा पंडाल में स्थापित दुर्गा प्रतिमा की पूजा अर्चना करते हुए जब श्रद्धालु भजन कीर्तन कर रहे थे तो उसी दौरान पंडाल में पहुंचे पड़ोस के निजाम अंसारी ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनोेेेें पक्षों के बीच विवाद हो गया। झगड़ा होते ही दोनों पक्षों के लोग बडी संख्या में मौके पर इकटठा हो गए।

जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तो तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।

विमल शाक्य की ओर से जब टीला मोड़ थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत की गई तो पुलिस ने आरोपी निजाम अंसारी के अलावा उसकी पत्नी जरीना बेगम, बेटी शाजिया, बेटे असद और पड़ोसी राहिल एवं साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

epmty
epmty
Top