आप ने प्रदर्शन कर जुलूस निकाला-फोडे मटके-दिया ज्ञापन

आप ने प्रदर्शन कर जुलूस निकाला-फोडे मटके-दिया ज्ञापन
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। केंद्र सरकार की जल मिशन योजना में उत्तर प्रदेश के जलमंत्री पर घोटाले के आरोप के लगाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर जोरदार मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने मटके हाथ में लेकर जुलूस की शक्ल में कलेक्टेªट में जाते समय बाहर ही रोके जाने पर प्रकाश चौक पर अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंपा है।

दरअसल केंद्र सरकार की जल मिशन योजना के तहत यूपी के जल मंत्री महेंद्र सिंह पर आम आदमी पार्टी के घोटाले के आरोप के बाद पार्टी द्वारा बुधवार को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। पार्टी के ऐलान के बाद आज जिला मुख्यालय पर भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में इकटठा हुए पार्टी के कार्यकर्ता अपने हाथ में मटके लिए हुए दिखाई दिए।

इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मटके हाथों में लेकर जल मिशन योजना में घोटाले के आरोप के नारे लगाते हुए और सीबीआई जांच की मांग के नारे लगाते हुए जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घोटाले पर मटका फोड़, गद्दी छोड़ के स्लोगन लिखी पम्फलेट भी हाथ में लिए हुए दिखाई दिए।

पुलिस फोर्स द्वारा प्रकाश चौक पर रोके जाने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। प्रशासन को सौंपा गए ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र सरकार की जल मिशन योजना में उत्तर प्रदेश के मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा घोटाला किया गया है। जिसका खुलासा आम आदमी पार्टी के सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने किया है। इस घोटाले की जल्द से जल्द सीबीआई जांच की जाए। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में खतौली विधानसभा प्रभारी कुलदीप तोमर, जिला मीडिया प्रभारी वसी खैरी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्यरूप से शामिल रहे।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top