युवाओं को नौकरी-विफलता के साथ झूठ का रिकॉर्ड बना रही योगी सरकार-प्रियंका

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के युवाओं को 4 लाख नौकरियां देने का ढिंढोरा पीट रही है। लेकिन ब्योरे के नाम पर सरकार के पास कोई सूचना नहीं है। उत्तर प्रदेश के युवा सरकार से जानना चाहते हैं कि उसके द्वारा प्रचारित की जा रही चार लाख नौकरियां किन-किन विभागों में और कब-कब दी गई है।
बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश के युवाओं को चार लाख नौकरियां देने का दावा कर रही है। सोचने वाली बात यह है कि यदि युवाओं को वास्तविक तौर पर नौकरियां दी गई है तो सरकार के पास निश्चित रूप से इसका ब्योरा भी होगा। लेकिन मांगी गई जानकारी के बाद सरकार से जवाब आया है कि उसके पास ऐसी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि मौजूदा समय में विधानमंडल सत्र चल रहा है, ऐसे हालातों में उत्तर प्रदेश के युवा इस बात को जानना चाहते हैं कि सरकार की ओर से चार लाख नौकरियां किन-किन विभागों में और कब-कब दी गई है। उन्होंने कहा है कि महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और किसानों की समस्याओं की बाबत पूरी तरह से विफल रही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब चला चली की बेला में झूठ का भी नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ तेजी के साथ आगे की तरफ बढ़ रही है। प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को चार लाख नौकरियां दिए जाने के दावे की हवा उनकी सरकार खुद निकाल रही है क्योंकि सरकार के पास नौकरियां देने का कोई बयौरा ही नहीं है। उन्होंने कहा है कि यदि वास्तविक रूप से योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के 4 लाख युवाओं को नौकरियां दी गई है तो उनका ब्यौरा भी सरकार की ओर से अविलंब सार्वजनिक किया जाना चाहिए।