योगी जी छोटी मछलियों को पकड़ने से नहीं चलेगा काम-वरुण

योगी जी छोटी मछलियों को पकड़ने से नहीं चलेगा काम-वरुण

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊपर अपना निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक होने की जांच को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि छोटी मछलियों पर कार्यवाही किए जाने से काम नहीं चलेगा। यूपी टीईटी परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्पन्न हो चुकी दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही किए जाने से काम नहीं चलेगा। उन राजनैतिक संरक्षक व शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करें सरकार जिनके हाथ राजनीति और भ्रष्टाचार में गहरे तक उतरे हुए हैं।

सोमवार को पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के रद्द होने पर अभ्यर्थियों के हित में आवाज उठाते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा माफियाओं का चारों तरफ बड़ा जाल फैला हुआ है। शिक्षा माफियाओं के बड़े और रसूखदार लोगों से संबंध है और वह राजनीतिक दलों से भी ताल्लुक रखते हैं। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि इस मामले में छोटे छोटे लोगों को गिरफ्तार करने की बजाय सरकार की ओर से शिक्षा संस्थाओं के उन माफियाओं पर कार्रवाई की जानी चाहिए जो इस शर्मनाक खेल के असली और सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। गौरतलब है कि यूपीटीईटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में एसटीएफ द्वारा अभी तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।



epmty
epmty
Top