योगी सरकार का गिफ्ट- रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी महिलाएं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं के लिये रोडवेज बसों में यात्रा निशुल्क किये जाने की घोषणा की है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि भाई-बहन के स्नेह के अनुपम पर्व श्रावण पूर्णिमा 'रक्षाबंधन' के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में प्रदेश की माताओं-बहनों के लिए निःशुल्क आवागमन की सुविधा होगी।
उन्होने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में निःशुल्क बस सेवा 48 घंटे के लिए उपलब्ध होगी। दस अगस्त की रात्रि 12 बजे से 12 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक माताओं-बहनों द्वारा निःशुल्क बस सेवा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty