योगी सरकार इस साल के अंत तक देगी एक लाख नौकरी-डिप्टी सीएम

योगी सरकार इस साल के अंत तक देगी एक लाख नौकरी-डिप्टी सीएम

आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 95वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस साल के अंत तक युवाओं को एक लाख नौकरियां देगी। उत्तर प्रदेश में कोरोना से बचाव की वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। जून माह में हमने एक करोड़ वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है।

बृहस्पतिवार को ताजनगरी के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित किए गए 95वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा है कि विश्व विद्यालय के अधिकारी शिक्षकों की टीम बनाकर लंबित पड़ी समस्याओं का समाधान करें। विश्वविद्यालय में छात्र और शिक्षक तथा कर्मचारियों के लंबित मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। जिससे कि समस्याओं से छुटकारा मिल सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर पूरी तरह से चिंतित और सजग है। जिसके चलते इस साल के अंत तक युवाओं को एक लाख नौकरियां दी जाएंगी। इनमें सबसे अधिक नौकरियां शिक्षा के क्षेत्र में होंगी। उल्लेखनीय है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय पूर्ववर्ती आगरा विश्वविद्यालय आज एक जुलाई 2021 को 95 वर्ष का हो गया है। इस विश्वविद्यालय ने लोगों को उच्च शिक्षा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान में 1100 से अधिक कॉलेज इस विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं। यहां तक की एसएन मेडिकल कॉलेज भी डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से ही संबद्ध है।

विश्वविद्यालय की स्थापना एक जुलाई 1927 को हुई। शुरूआत में 14 कॉलेज इससे संबद्ध थे फिर संख्या बढ़ती गई।

epmty
epmty
Top