योगी सरकार बनाएगी टॉपर्स के घर तक सड़क, देगी 1-1 लाख और लैपटॉप

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी बोर्ड टॉपर्स को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार टॉपर्स के घर तक जाने वाली पक्की सड़क बनाएगी, साथ ही टॉपर्स को 1-1 लाख रुपये और लैपटॉप देने का ऐलान किया है। सड़क का नामकरण टॉपर्स के नाम पर किया जाएगा। सरकार द्वारा जिन टॉपर्स के घर तक पक्की सड़क नहीं है, वहां पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस वर्ष का इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का परिणाम घोषित किया है। COVID-19 जैसी वैश्विक महामारी के बावजूद समय पर परीक्षा व लॉकडाउन के बावजूद समय से परिणाम देने के लिए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के मंत्री, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, राज्यमंत्री समेत सभी अधिकारियों को हृदय से धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री योगी ने छात्रों के परिजनों और मित्रों को भी बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी ने सभी विद्यालयों और सम्मानित आचार्यों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिनके योग्य मार्गदर्शन ने छात्र-छात्राओं को इस योग्य बनाया कि वह किसी भी स्पर्धा में अग्रणी स्थान प्राप्त कर के टॉपर बन सकें। मेरिट में आने वाले छात्रों ने अपने परिश्रम से आज देश के किसी भी राज्य के सबसे बड़े बोर्ड के टॉपर के रूप में अपना नाम उल्लेखित किया है। ऐसे में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल में सफलता प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हृदय से बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी, जिन्होंने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन की बंदिशों के बावजूद समय से कॉपियां चेक की गईं और समयबद्ध ढंग से परिणाम घोषित किया। मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री और उनकी पूरी टीम को बधाई दी, जिन्होंने कड़ी मेहनत से परीक्षा संपन्न कराने का कार्य किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहां कि हमारे लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद हाईस्कूल का परिणाम 83.31% और इंटरमीडिएट का परिणाम 74.63% रहा है, जो विगत वर्ष की तुलना में बेहतर स्थिति की ओर इशारा करता है।हमारे लिए यह संतोष का विषय है कि बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से बालिकाओं ने अधिक सफलता प्राप्त की है।
मुख्यमंत्री ने खासतौर पर उन सभी बालिकाओं को हृदय से बधाई दी, जिन्होंने सम-विषम परिस्थितियों के बावजूद अच्छा स्थान प्राप्त किया है। बोर्ड परीक्षा में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि मैं विश्वास करता हूं कि आने वाले समय में आप निरंतर परिश्रम और मेधा से उत्तर प्रदेश और देश को अपनी प्रतिभा का लाभ देंगे। हम इस बात का जरूर ध्यान रखेंगे कि 1 जुलाई से छात्रों को मार्कशीट जरूर मिले, लेकिन जब भी आप घर से बाहर निकलें, तो फेस मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।
सरकार आगे की कार्ययोजना पर कार्य कर रही है कि आगे कैसे शिक्षण संस्थाओं का संचालन करना है। भारत सरकार की गाइडलाइन और राज्य सरकार में भी सभी संबंधित संस्थाओं और बोर्ड के साथ विचार विमर्श करने के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हम मेधावी छात्रों का सम्मान करेंगे, उनके लिए गौरव पथ सड़क का निर्माण करेंगे तथा उनको ₹01 लाख धनराशि के साथ एक लैपटॉप भी देंगे।
10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावियों के घर तक पक्की सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग कराएगा। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले 20-20 छात्र-छात्राओं के घर तक सरकार शानदार पक्की सड़क बनाएगी। यूपी बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड के टॉपर्स के घर तक भी पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटर का रिजल्ट में 10वीं में 83.31% और 12वीं में 74.63% बच्चे पास हुए हैं।