मां-बेटियों की सुरक्षा के लिये संकल्पबद्ध है योगी सरकार- भूपेन्द्र

मां-बेटियों की सुरक्षा के लिये संकल्पबद्ध है योगी सरकार- भूपेन्द्र

मुजफ्फनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग राज्यमंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और उत्तर प्रदेश विकास के मार्ग पर तेजी से दौड़ रहा है। प्रदेश की योगी सरकार मां-बेटियों की सुरक्षा के लिये पूरी तरह से संकल्पबद्ध है।


राज्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह शहर के रेलवे रोड़ स्थित जिला पंचायत की आवासीय काॅलोनी में सामुदायिक भवन निर्माण का ईंट रखकर और फीता काटकर शिलान्यास करने के बाद उक्त उदगार व्यक्त कर रहे थे। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में कराये गये कार्यों और हासिल की गई उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। राज्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह ने जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर को प्रदेश में सर्वाधिक और सर्वश्रेष्ठ विकास कार्य कराने पर मिले प्रथम स्थान की बधाई दी और जिला पंचायत को 50 लाख रूपये का पुरस्कार प्रदान किया। अपने उदबोधन में राज्यमंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए हासिल की गई उपलब्धियां गिनाई।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से लोगों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई। देश खुले में शौच करने से मुक्त हुआ। इसके लिए सामुदायिक शौचालय निर्मित कराये गये। शहरों और गांवों में 24 घण्टे बिजली उपलब्ध कराने के अलावा युवाओं को रोजगार दिया गया और किसानों की आय दोगुना करने के उपाय किये गये। किसानों के खातों में अनुदान राशि केन्द्र सरकार की ओर से भिजवाई गई। राज्यमंत्री भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि जब से केन्द्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगा है और उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर सरपट दौड रहा हैं। प्रदेश की योगी सरकार मां-बेटियों की सुरक्षा के लिये पूर्णरूप से संकल्पबद्ध है और उनकी सुरक्षा सम्बंधी योजनाओं व कार्यक्रमों पर काम कर रही है। इससे पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने के लिये पहुंचे राज्यमंत्री भूपेन्द्र चौधरी का जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने बुके देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।


जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी ने राज्यमंत्री भूपेन्द्र चौधरी को भारत माता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर व बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने राज्यमंत्री भूपेन्द्र चौधरी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, डीसीडीएफ चेयरमैन सतपाल सिंह पाल, अपर मुख्य अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव, जिला पंचायत अभियंता कमल किशोर, जिला पंचायत अध्यक्ष पति अर्जुन तोमर, जिला पंचायत सदस्य सत्यव्रत बालियान, हरीश राठी, अमित राठी, अनिल त्यागी, संदीप मलिक, हरेन्द्र शर्मा और अक्षय शर्मा सहित अन्य जिला पंचायत सदस्य व ठेकेदार व जिला पंचायत कर्मी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top