एससी-एसटी के लोगों का संबल बन रही योगी सरकार

एससी-एसटी के लोगों का संबल बन रही योगी सरकार
  • whatsapp
  • Telegram

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अंत्योदय के अपने संकल्प पर आगे बढ़ते हुए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों का संबल बन रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लोगों का बुनियादी सुविधाओं के साथ ही इन्हें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तो मिल ही रहा है और सरकार उत्पीड़न के मामलों कानूनी कार्रवाई करते हुए भरपूर आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराती है।

समाज कल्याण विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो गोरखपुर मंडल के कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया व महराजगंज जनपदों में विगत एक वर्ष में दलित उत्पीड़न के मामलों में 13 करोड़ 22 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता दी गई है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का भी खूब फायदा मिला। मंडल में 3261 दलित जोड़े इससे लाभान्वित हुए जिस पर शासन ने 16 करोड़ 63 लाख रुपये खर्च किए। उन्होंने बताया कि यही नहीं वृद्धावस्था पेंशन योजना में गोरखपुर मंडल में एससी.एसटी के 83140 लोगों को 24 करोड़ 94 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए समाज कल्याण विभाग की तरफ से गोरखपुर मंडल में 10 छात्रावास, छह आश्रम पद्धति विद्यालय भी संचालित किए जा रहे हैं और साथ ही पिछले एक वर्ष में विद्यार्थियों को पूर्वम दशम एवं दशमेत्तर छात्रवृत्ति के एवज में मंडल में 25 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top