योगी सरकार किसानो की हितैषी: शाही

योगी सरकार किसानो की हितैषी: शाही

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि उनकी सरकार हमेशा किसानो की हितैषी रही है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि पिछली सरकारों की तुलना में मौजूदा सरकार के कार्यकाल में न सिर्फ पैदावार में इजाफा हुआ बल्कि किसानो से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की रिकार्ड खरीद की गयी।

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से कहा कि सोमवार तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 1288461 किसानों से कुल रूपये 11082.56 करोड़ रूपये मूल्य के 5611422.51 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद सुनिश्चित की जा चुकी है। अभी तक किसानों को रूपये 10019.57 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 से अब तक मात्र चार वर्ष के कार्यकाल में 4634828 किसानों से कुल रूपये 39037.01 करोड़ मूल्य के 218.86 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गयी है, जबकि 2007-08 से 2016-17 के बीच सपा और बसपा के कार्यकाल के दौरान मात्र 26469.35 करोड़ रूपये मूल्य के 221.07 लाख मी0टन गेहूँ की खरीद की गयी थी।

मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इसी प्रकार वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2017-18 से अब तक के कार्यकाल में 3188529 किसानों से रूपये 37825.66 करोड़ रूपये मूल्य के 214.56 लाख मी0टन धान की खरीद की गयी है, जबकि 2007-08 से 2016-17 के मध्य 10 वर्षों में 1889362 किसानों से रूपये 28040.98 करोड़ मूल्य के 238.49 लाख मी0टन धान की खरीद की गयी। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्ष में प्रदेश में रिकार्ड खाद्यान्न उत्पादन हुआ है और खाद्यान्न उत्पादकता 22.71 कुतल प्रति हेक्टेयर से बढ़कर 30.84 कुंतल प्रति हेक्टेयर हो गयी है।

कृषि मंत्री ने बताया कि योगी सरकार के कार्यकाल में गन्ना किसानों का अब तक रूपये 137820.96 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है, जबकि वर्ष 2012-2017 के मध्य मात्र रूपये 95215 करोड़ का ही भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत 47.21 लाख बीमित किसानों के सापेक्ष 9.36 लाख प्रभावित किसानों को 1043.40 करोड़ रूपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान किया जा चुका है, जोकि वर्ष 2016-17 में क्षतिपूर्ति का भुगतान की गयी धनराशि रूपये 569.01 करोड़ रूपये से लगभग दोगुना अधिक है।

वार्ता

epmty
epmty
Top