यूपी में माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का कहर जारी है

यूपी में माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का कहर जारी है

लखनऊ। यूपी में माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का कहर जारी है। मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई के बाद रविवार को अंबेडकरनगर में माफिया सरगना खान मुबारक का घर भी ढहा दिया गया। इस दौरान जिले के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

रविवार दोपहर तक कई थानों की फोर्स तथा पीएसी के जवान माफिया सरगना खान मुबारक के हरसम्हार गांव पहुंच गए। कुछ ही देर में मौके पर एसपी आलोक प्रियदर्शी अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और घर ढहाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

खान मुबारक का घर जिले के हरसम्हार गांव में स्थित है। उस पर अलग-अलग जिलों में करीब 35 मुकदमें दर्ज हैं। खान मुबारक का भाई खान जफर मुंबई में हत्या समेत कई बड़े मामलों में शामिल रहा है और आजीवन कारावास की सजा के तहत वहीं की जेल में बंद है। बता दें कि खान मुबारक का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पहले ही ढहाया जा चुका है।

हिफी न्यूज

Next Story
epmty
epmty
Top