एक्शन मोड में योगी आदित्यनाथ- सीएम ने किए दो एसडीएम सस्पेंड

एक्शन मोड में योगी आदित्यनाथ- सीएम ने किए दो एसडीएम सस्पेंड
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। पूरी तरह से एक्शन मोड में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो पीसीएस अधिकारियों को सस्पेंड करने का फरमान जारी किया है। दोनों पीसीएस के खिलाफ सस्पेंशन की यह कार्यवाही नियमों के खिलाफ जाकर जमीन का पटटा आवंटन करने के मामले को लेकर की गई है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दो पीसीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई यह कार्यवाही हरदोई में नियमों के खिलाफ जाकर जमीन का पट्टा आवंटित करने के मामले को लेकर एडीएम न्यायिक फर्रुखाबाद स्वामी शुक्ला एवं एटा के एसडीएम प्रतीत त्रिपाठी के खिलाफ की गई है।

सस्पेंड किए गए दोनों पीसीएस अधिकारियों के ऊपर आरोप है कि उन्होंने हरदोई में तैनाती के दौरान नियमों के खिलाफ जाकर 71 अपात्र लोगों को मनमाने तरीके से कृषि भूमि का आवंटन किया था।

इसके साथ ही पीसीएस अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति भी प्रदान की है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राजस्व विभाग से वीआरएस मांगा था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top