याकूब कुरैशी की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति चिन्हित- होगी कुर्क

याकूब कुरैशी की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति चिन्हित- होगी कुर्क

मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके मीट कारोबारी याकूब कुरैशी के ऊपर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस चुकी पुलिस अब कुर्की आदेशों का इंतजार कर रही है। तकरीबन एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत की संपत्ति पुलिस द्वारा कुर्की के लिए चिन्हित की जा चुकी है। चिन्हित की गई पूर्व मंत्री की संपत्ति पर पुलिस की ओर से कुर्की नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है। उधर पूर्व मंत्री और उनके परिवार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ दबिशों का सिलसिला लगातार जारी है।

जनपद मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में स्थित अल फहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट प्लांट पर मार्च महीने की 31 तारीख को पुलिस एवं प्रशासन की ओर से संयुक्त रुप से छापामार कार्यवाही की गई थी। छापामार कार्रवाई में मीट की प्रोसेसिंग एवं पैकिंग और आपूर्ति होती हुई मिली थी। इस मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी उनकी पत्नी समजीदा और बेटे इमरान एवं फिरोज को नामजद किया गया था। पूर्व मंत्री एवं उनके परिवार के लोग उसी समय से फरार चल रहे हैं। इस बीच पुलिस की ओर से मीट कारोबारी की संपत्ति की कुर्की की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि कोतवाली स्थित सराय बहलीम में मीट कारोबारी के दो मकान और एक आवास पोदीवाडा और एक गैराज और अहाता समेत अन्य संपत्ति पुलिस द्वारा चिन्हित की गई है जिसकी कीमत 10000000 रुपए से भी अधिक की बताई जा रही है। जांच अधिकारी की ओर से बताया गया है कि मीट कारोबारी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी गई है जिसे अब 2 से 3 दिन के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

उधर मीट कारोबारी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की तलाश में पुलिस ने बुधवार की देर रात तक शहर के विभिन्न स्थानांे के साथ ही आसपास के जिलों में उनकी तलाश के लिए दबिश दी लेकिन पूर्व मंत्री और उनके परिवार का कोई सदस्य पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। हालांकि इस दौरान पूर्व मंत्री के कुछ मददगारों के नाम सामने आए हैं अब जल्द ही पुलिस उनके ऊपर शिकंजा कसने जा रही है।

epmty
epmty
Top