कीड़े का कोहराम- घर के बाहर खेल रहे दो भाइयों की मौत

कीड़े का कोहराम- घर के बाहर खेल रहे दो भाइयों की मौत

बांदा। दो सगे भाइयों की घर के बाहर खेलते समय एक साथ मौत हो जाने से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। दोनों बालकों की मौत का कारण जहरीले कीड़े का काटना बताया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों बालकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है।

सोमवार को अतर्रा थाना क्षेत्र के शिवलाल का पुरवा निवासी उमाकांत के 9 वर्षीय पुत्र कुलदीप और 6 वर्षीय पुत्र दिलीप घर के बाहर आंगन में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक से लोगों को बच्चों के चीखने की आवाज सुनाई पड़ी। घर के भीतर से परिवारजन तुरंत ही भागदौड़ करते हुए बच्चों के पास पहुंचे। इसी बीच बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। थोड़ी ही देर में दोनों बालक मूर्छित अवस्था में पहुंच गए। बालकों को मूर्छित हुआ देखकर घरवाले ग्रामीणों के साथ दोनों बच्चों को अस्पताल की तरफ लेकर भागे। लेकिन रास्ते में ही दोनों बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की हालत को देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे दोनों बच्चों को किसी जहरीले कीड़े ने कांटा है। जिसके काटने से दोनों की मौत हो गई है। जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। दो बच्चों की एक साथ मौत हो जाने से परिवारजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top