विश्व फार्मेसी दिवस: श्रीराम कॉलेज में छात्र-छात्राओ ने विचार किये प्रस्तुत

विश्व फार्मेसी दिवस: श्रीराम कॉलेज में छात्र-छात्राओ ने विचार किये प्रस्तुत
  • whatsapp
  • Telegram

मुज़फ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी मे विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि चीफ फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार तथा श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने मुख्य अतिथि चीफ फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार को बुकें व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राम कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के निदेशक डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम बताया कि वर्तमान दौर में दवाओं की आवश्यकता और दवाओं की बढ़ती मांग की भयावहता को भारतीय फार्मा क्षेत्र की आपूर्ति श्रृंखला और देश भर में सामुदायिक फार्मासिस्टों और अस्पताल के फार्मासिस्टों द्वारा अच्छी तरह से पूरा किया गया है। इसके अलावा विदेशी मांगों को समय पर अच्छी तरह से पूरा किया गया है। यह हर समय गुणवत्तापूर्ण दवाओं की उपलब्धता और वहनीयता के प्रति फार्मासिस्टों की प्रतिबद्धता की भावना का उदाहरण है। दवाओं की आपूर्ति और पहुंच के अलावा एक और महत्वपूर्ण मोर्चा जो हर नुस्खे की चिकित्सीय प्रभावकारिता में सुधार के लिए अधिक मांग कर रहा है वह है परामर्श और रोगियों को उनकी दवाओं के बारे में पूरी तरह से जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें दवाओं के उपयोग के निर्देशों और उपभोग में सावधानियों का धार्मिक रूप से पालन करने के लिए प्रेरित करना । उन्होंने बताया कि जिस प्रकार फार्मासिस्टों ने कोरोना की महामारी के दौरान विश्व स्वास्थ के लिए एक अहम भूमिका निभाई थी। इसी प्रकार आने वाले समय मे भी फार्मासिस्ट अपने कर्त्वय को निभाने मे एक जुट होकर हमेशा अग्रसर रहेंगे। साथ ही बताया कि एक फार्मासिस्ट को दवा विशेषज्ञ, मेडिसिन एक्सपर्ट भी माना जाता है। उनके द्वारा नई दवाओं का प्रशिक्षण खोजें तथा रिसर्च की जाती है। कोई दवाई सुरक्षित और प्रभावकारी है या नहीं इसे सुनिश्चित करने का काम भी इन्हीं के कंधों पर होता है।

यह कार्यक्रम अलग-अलग चरणों मे विभाजित किया गया जिसमे प्रथम चरण मे व्याख्यान समारोह व द्वितीय चरण मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे छात्र-छात्राओ ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया व विश्व फार्मासिस्ट दिवस के बारे मे अपने विचार प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर व्याख्यान प्रतियोगिता मे फार्मेसी विभाग की छात्रा दिव्या ने प्रथम स्थान, मरियम द्वितीय स्थान तथा आदित्य सिंघल तृतीय स्थान पर रहें। वही वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आकाश इंशा व उमर द्वितीय स्थान शिवम् व सोनिया एवं तृतीय स्थान खुशबू व सुधांशु ने जीता। मॉडल प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान सायमा व सागर, द्वितीय स्थान पर आदित्य कुमार सिंघल एवं तृतीय स्थान पर अनुराग शर्मा रहंे। इसके साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे प्रथम स्थान पर विशान्त मनीष, अनमोल, शिवम् व सुहैल ने बाजी मारी और द्वितीय स्थान पर आदित्य, कादंबरी, प्रज्ञा, लैबानूर एवं तृतीय स्थान पर विशाल, नाजिया, निदा, सकीब, उबैदुर रहमान रहें।

इस अवसर पर डांस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान श्रुतिका, द्वितीय स्थान पर नेहा एवं तृतीय स्थान पर मोहम्मद साकिब रहा। पोस्टर प्रतियोगिता में आयान व अब्दुल्ला अबासी ने प्रथम स्थान, नाजिया निदा व विशुल ने द्वितीय स्थान व स्वीटी ने तृतीय प्राप्त किया। सिंगिंग प्रतियोगिता में ख़ुशी, कविता प्रतियोगिता में अक्षय शर्मा तथा एंकर प्रतियोगिता में अनुराग शर्मा व स्वीटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन अवनिका त्यागी ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे फार्मेसी विभाग के शिक्षक शिक्षिकाओं का मुख्य योगदान रहा जिसमे सोनू, राबिया, टिंकू कुमार, मुसय्यब खान, ईशू कौशिक, शालू चौहान, संदीप कुमार, आर्यवर्त, भूदेव कुमार, सुमंत कुमार, सागर कुमार, रोहिणी गुप्ता, क्रांति साहू, तरन्नुम, फातिमा, मनोज गुप्ता, रोहित मलिक, सलमान, कमलजीत, गौरव, पायल, विकास कुमार, सुशील कुमार, अरशद, प्रियंका शर्मा, राम सिंह आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top