गजब-शुक्रवार को छुट्टी, रविवार को पढ़ाई डीएम ने अब दिखाई कड़ाई

गजब-शुक्रवार को छुट्टी, रविवार को पढ़ाई डीएम ने अब दिखाई कड़ाई

बागपत। गांव के भीतर बच्चों की शिक्षा के लिए खुले निजी प्राईमरी स्कूल में शुक्रवार के दिन छुट्टी रखकर रविवार के दिन बच्चों को पढ़ाएं जाने के मामले को लेकर मचे हड़कंप के बाद जिलाधिकारी की ओर से इस मामले को लेकर जांच बैठा दी गई है। जिलाधिकारी ने जांच के लिए एक टीम का गठन कर उसे जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

बागपत मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर स्थित सैडभर गांव में सैडभर पब्लिक स्कूल के नाम से एक निजी प्राथमिक विद्यालय संचालित किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गांव में खुले इस निजी प्राथमिक स्कूल में प्रशासन की अनुमति के बगैर ही शुक्रवार के दिन बच्चों की छुट्टी रहती है और रविवार को बच्चों को स्कूल में बुलाकर पढ़ाया जाता है।

इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति का कहना है कि इस स्कूल में मुस्लिम समुदाय के बच्चे ज्यादा होने की वजह से शुक्रवार को बच्चे आधी छुट्टी में ही घर चले जाते हैं। जिसकी क्षतिपूर्ति के लिए वह रविवार को स्कूल खोलकर बच्चों को पढ़ाते हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने विद्यालय की मान्यता के लिए आवेदन कर रखा है, लेकिन अभी तक इस स्कूल को मान्यता हासिल नहीं हो पाई है। उधर गांव वालों ने बताया कि इस स्कूल को आमतौर पर मदरसा बताया जाता है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कीर्ति ने बताया है कि जनपद के सभी स्कूलों में रविवार को ही साप्ताहिक छुट्टी रखने का प्रावधान है। सरकारी नियम से अलग यदि कोई भी स्कूल किसी अन्य दिन साप्ताहिक अवकाश रखता है तो वह गलत है। उन्होंने बताया है कि हम स्कूल की जांच कर रहे हैं। यदि नियमानुसार स्कूल नहीं चल रहा होगा तो इस संबंध में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top