विकसित भारत संकल्प यात्रा में BJP सांसद को महिलाओं ने सुनाई खरी खरी

विकसित भारत संकल्प यात्रा में BJP सांसद को महिलाओं ने सुनाई खरी खरी

कौशांबी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से निकाली जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे भाजपा सांसद को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। महिलाओं ने जब बीजेपी सांसद को खरी खोटी सुनानी शुरू की तो उन्हें वहां से बगैर संबोधन के ही उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा।

मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम नेवादा ब्लॉक के जैतपुर पूरे हजारी गांव में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा सांसद विनोद सोनकर अपने लाव लश्कर के साथ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। भाजपा सांसद को देखते ही गांव के प्रधान रामबाबू, जिला पंचायत सदस्य शायमा देवी और कोटेदार सुनील कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा भाजपा सांसद के विरोध में नारे लगाते हुए उनके मुर्दाबाद का नारा बुलंद किया गया। कार्यक्रम के आयोजकों ने गुस्से में लाल पीले हो रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं बीजेपी सांसद को लगातार खरी खोटी सुनाने में लगी रही।विरोध का मामला थमता हुआ नहीं देख बीजेपी सांसद विनोद सोनकर को वहां से गाड़ी में बैठकर रवाना होना पड़ा। विरोध करने वाले लोगों ने पीछा करते हुए उनकी गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस में विरोध कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर सांसद की गाड़ी के सामने से हटाया। जिसके बाद विनोद सोनकर ग्रामीणों की खरी खोटी सुनते हुए वहां से रवाना हो गए।



epmty
epmty
Top