फूट-फूटकर रोई महिला प्रत्याशी-बोली प्रचार करने पर मिल रही धमकी

फूट-फूटकर रोई महिला प्रत्याशी-बोली प्रचार करने पर मिल रही धमकी

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में राजनैतिक दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमाने को मैदान में ताल ठोक रहे हैं। बुलंदशहर में एक निर्दलीय महिला प्रत्याशी के कलेक्ट्रेट में फूट-फूटकर रोने का वीडियो सामने आया है। रोते हुए अपनी पीड़ा बता रही निर्दलीय प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि उसे चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा है और उसे धमकाते हुए उनके वाहन पर कई बार हमला भी किया जा चुका है।

शुक्रवार को बुलंदशहर सदर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही गीता रानी शर्मा ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर जोर जोर से रोना शुरू कर दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंची निर्दलीय महिला प्रत्याशी गीता रानी शर्मा ने आरोप लगाया है कि उसे चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा है और लगातार धमकियां दी जा रही है। महिला प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके वाहन पर भी कई बार हमला किया जा चुका है। चुनाव प्रचार करते समय उनका लगातार हमलावर पीछा कर रहे हैं। निर्दलीय प्रत्याशी गीता रानी शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कुछ बदमाश उन्हें ओवरटेक कर चुनाव प्रचार करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह का कहना है कि निर्दलीय महिला प्रत्याशी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है, यदि मामला सही पाया जाता है तो प्रत्याशी को सुरक्षा दी जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top