महिलाएं हुई खूंखार- किसान पर बरसाई गोलियां- बोली और करेंगे अभी हत्या

मेरठ। जिला मुख्यालय पर किसी काम से गया किसान जब वापस लौट रहा था तो मेरठ-बागपत मार्ग पर पीछे से दो बाइकों पर सवार होकर आए दो पुरुष एवं दो हमलावर महिलाओं ने किसान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। शरीर में गोली लगने के बाद किसान बाइक से सड़क पर गिर गया और हमलावरों के साथ भिड गया। खेतों में जान बचाकर भाग रहे किसान पर पीछा करते हुए हमलावरों ने फिर गोलियां बरसा दी और उसे मौत की नींद सुलाकर फरार हो गए। हमले की इस वारदात में शामिल 2 महिलाओं ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
मंगलवार को जानी खुर्द थाना क्षेत्र के गांव किठौली निवासी तेजपाल सिंह सैनी किसी काम धंधे के सिलसिले में जिला मुख्यालय पर मेरठ गया था। काम धंधा निपटाने के बाद जब बाइक पर सवार होकर तेजपाल सिंह सैनी वापस लौट रहा था तो मेरठ-बागपत मार्ग पर गांव किठौली के पास पीछे से बाइक पर सवार होकर आए 2 महिला व दो पुरुष हमलावरों ने तेजपाल सिंह के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। शरीर में गोली लगने के बाद किसान तेजपाल सिंह सैनी बाइक से नीचे सड़क पर गिर पड़ा। घायल होने के बावजूद तेजपाल सिंह हमलावरों के साथ भिड़ गया और खेतों के रास्ते अपनी जान बचाने के लिए भाग निकला। हमलावर भी किसान का पीछा करते हुए खेतों में ही पहुंच गए। इसके बाद हमलावरों ने उसके शरीर में कई गोलियां मारी और उसे जमीन पर ढेर करते हुए मौके से फरार हो गए। इसके बाद हमलावर पास में ही मेरठ-बागपत मार्ग के किनारे स्थित तेजपाल सिंह के प्लॉट पर पहुंचे और वहां पर मौजूद तेजपाल सैनी के बेटे अंकित पर गोलियां चला दी, लेकिन वह किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। हालांकि गोली के छर्रे लगने से अंकित भी घायल हो गया है। इसके बाद हमलावरों की ओर से खेतों में काम कर रहे किसानों से कहा गया है कि तेजपाल सिंह की हत्या कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गांव में जाकर कह देना कि अभी और हत्या करेंगे। घटना के तकरीबन आधे घंटे बाद किसान की गोली मारकर हत्या करने की वारदात में शामिल 2 महिलाओं ने जानी थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने एक महिला के पास से हत्या की वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल और तीन गोलियां बरामद की है। थाना जानी प्रभारी संजय वर्मा ने बताया है कि मृतक पर अपने ही परिवार के दूसरे पक्ष के लोगों के साथ कई मुकदमे चल रहे हैं। इसी रंजिश में यह वारदात अंजाम दी गई है। पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।