चप्पल खाकर महिला को चुकानी पड़ी आशिकी की कीमत

चप्पल खाकर महिला को चुकानी पड़ी आशिकी की कीमत

औरैया। पति के दोस्त के साथ फरार हुई महिला को आशिकी की कीमत सरेआम महिलाओं की चप्पलें खाकर चुकानी पड़ी है। पुलिस द्वारा बरामद किए जाने के बाद थाने के गेट पर पहुंची आशिक मिजाज महिला के सिर पर उसके प्रेमी की पत्नी और अन्य महिलाओं ने धड़ाधड़ चप्पलों की बौछारें कर दी। जिससे थाने के सामने भगदड़ मच गई और लोगों का जमावड़ा लग गया। बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर महिलाओं के हाथों पिट रही महिला को छुड़ाकर थाने के भीतर किया।

दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला बनारसीदास में रहने वाला शादीशुदा युवक संदीप पिछले महीने की 29 जुलाई को लापता हो गया था। तमाम संभावित स्थानों पर संदीप को ढूंढने में असफल रहे परिवारजनों ने बाद में उसके लापता होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी थी। सर्विलांस टीम की मदद से शुरू की गई तलाश में पुलिस ने गुमशुदा बताए जा रहे संदीप को एक अन्य महिला के साथ खोजबीन करते हुए ढूंढ निकाल लिया और दोनों को लेकर पुलिस कोतवाली पहुंच गई। इसी बीच लापता हुए संदीप के अपनी प्रेमिका के साथ मिलने की खबर उसकी पत्नी के कानों तक पहुंच गई। जिसके चलते संदीप की पत्नी कई अन्य महिलाओं को साथ लेकर उनके थाने पहुंचने से पहले ही वहां पर पहुंच गई। जैसे ही पुलिस संदीप और उसकी प्रेमिका को लेकर थाने के भीतर घुसी तो पीछे चल रही संदीप की प्रेमिका थाने के गेट से थोड़ी सी बाहर रह गई। जिसके चलते संदीप की पत्नी और उसके साथ आई महिलाओं ने मौका हाथ लगते ही संदीप की प्रेमिका पर चप्पलों से हमला बोल दिया। सरेआम आशिक मिजाज महिला के ऊपर धड़ाधड़ चप्पलों की बौछार की गई। इसी बीच थाने के बाहर एक महिला को अन्य महिलाओं के हाथों पिटता हुआ देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। थोड़ी ही देर में थाने के गेट पर तमाशबीन लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए महिलाओं के हाथों पिट रही महिला को छुड़ाकर अपने कब्जे में लिया। संदीप की पत्नी ने बताया कि उसके पति के साथ जो महिला भागी थी। उसका पति संदीप का दोस्त था और वह संदीप को रात के समय अपने घर बुला लेता था। संदीप कई-कई घंटे उसी के घर में रहता था। इसीलिए दोस्त की पत्नी संदीप को अपने साथ भगा ले गई है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने बताया है कि संदीप और महिला से पूछताछ की जा रही है। मारपीट करने वाली महिलाओं को भी पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया है। यदि पूछताछ में कोई और अन्य तथ्य सामने आते हैं तो उसी के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

epmty
epmty
Top