बिना मास्क दारोगा ने रोकी स्कूटी तो युवकों ने किया ऐसा हाल

बिना मास्क दारोगा ने रोकी स्कूटी तो युवकों ने किया ऐसा हाल

मेरठ। तेज होती कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मास्क लगाओ अभियान के तहत जब स्कूटी पर सवार होकर बिना मास्क लगाये जा रहे युवक को जब पुलिस ने रोक लिया तो युवक ने दारोगा के साथ हाथापाई कर दी और अपने साथियों के साथ चौकी के भीतर घुसकर तोड़फोड़ कर डाली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने तोड़फोड़ के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। फरार हुए बाकी आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक तोड़फोड़ करने वाले आरोपी युवक नशे में थे।

दरअसल महानगर की नौचंदी थाना पुलिस बिना मास्क लगाकर बाजार में घूमने वाले लोगों की धरपकड़ कर रही थी। सब इंस्पेक्टर विजय शुक्ला ने बिना मास्क के ही एक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे युवक को रोक लिया। इससे स्कूटी सवार युवक नाराज हो गया और पुलिस के साथ भिड़ गया। पुलिस ने युवक का चालान काट दिया तो उसने फोन करके अपने कई साथियों को बुला लिया। आरोप है कि मौके पर पहुंचे युवक के साथियों ने दारोगा के साथ हाथापाई कर दी और पुलिसकर्मियों के साथ भी जमकर धक्का-मुक्की की। आरोप है कि चौकी के अंदर घुस कर युवकों ने तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान चौकी के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस चौकी पर हंगामा होने की सूचना पर इंस्पेक्टर नौचंदी जीतेंद्र कुमार सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और वहां पर तोड़फोड़ में शामिल दो युवकों को हिरासत में लेते हुए थाने भिजवा दिया। जबकि अन्य युवक मौके से फरार हो गए। पूछताछ किए जाने पर युवकों ने अपने नाम ताहिर एवं खालिद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी भारत गैस गोदाम निकट खरखोदा बताए हैं। स्कूटी सवार युवक महबूब इन युवकों का भाई था। सीओ सिविल लाइन देवी सिंह ने बताया है कि पुलिस टीम के साथ कुछ युवकों द्वारा अभद्रता की गई थी। दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी बचे अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।



epmty
epmty
Top