भैरव बाबा का शराब से अभिषेक कर की देश में सुख शांति की कामना

भैरव बाबा का शराब से अभिषेक कर की देश में सुख शांति की कामना

मुजफ्फरनगर। श्री गुरु गोरखनाथ जी की असीम अनुकंपा से श्री गुरु गोरखनाथ आराध्या दर्पण द्वारा प्रत्येक माह की तरह इस बार भी भैरव बाबा की अष्टमी पर महाकाल भैरव बाबा का शराब से अभिषेक किया गया और देश में सुख शांति व राम राज्य की स्थापना की प्रार्थना की गई।


श्री गुरु गोरखनाथ आराध्य दर्पण द्वारा विगत 1 वर्ष से लगातार कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भैरव बाबा का शराब से अभिषेक किया जाता है। इसी श्रृंखला में आज भी नदी रोड स्थित श्री त्रिपुर बाला सुंदरी सिद्ध शक्तिपीठ पर महाकाल भैरव बाबा का विधि विधान के साथ पंडित शिवम शर्मा ने पूजन अर्चन कराया। काली मां और भैरव बाबा का पूजन अर्चन करने के बाद उनको दही भल्ले की बलि अर्पित की गई। इसके बाद भैरव बाबा का शराब से अभिषेक किया गया। विद्वान पंडित शिवम शर्मा द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ रुद्री का पाठ किया गया। भैरव बाबा से देश में सुख संपत्ति शांति वैभव और रामराज्य स्थापित करने की मनोकामना मांगी गई। गुरु गोरखनाथ आराध्य दर्पण के संस्थापक प्रवीण गर्ग व मनोज सैनी ने बताया कि भैरव बाबा की पूजा अर्चना करने से हर प्रकार के कष्ट दूर होते हैं। बहुत से लोग काली माता और भैरव बाबा की आराधना करने से डरते हैं। उन्हें भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जहां मां काली मां पार्वती का स्वरूप हैं, वही भैरव बाबा शिव शंकर भोलेनाथ के अवतार हैं। जिस प्रकार से शिव शक्ति अपने भक्तों पर बहुत ही जल्द प्रसन्न होकर उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं, उसी प्रकार मां महाकाली और भैरव बाबा अपनी शरण में आए हुए भक्तों को कभी भी निराश नहीं करते और उनके सभी कार्यों को निर्विघ्न पूर्ण कराने के साथ ही उनकी रक्षा करते हैं और उन्हें मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। इसलिए भैरव अष्टमी पर भैरव बाबा की पूजा अर्चना सभी सनातन धर्म के श्रद्धालुओं को करनी चाहिए। आज के इस दिव्य अवसर पर मुख्य रूप से मनोज सैनी, प्रवीण गर्ग, प्रज्वल सैनी, मनीष गर्ग, गौरव, उर्मिला शांडिल्य राजस्थान, समीर अग्रवाल आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।




epmty
epmty
Top