धार्मिक सामाजिक व राजनैतिक मुद्दों को जोरशोर से उठाएंगे- गौरव जैन

धार्मिक सामाजिक व राजनैतिक मुद्दों को जोरशोर से उठाएंगे- गौरव जैन
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। पिछले वर्षों में जैन एकता मंच"राष्ट्रीय" के द्वारा जैन धर्म व समाज के धार्मिक/सामाजिक/राजनैतिक मुद्दों को पूरे देश में पुरजोर तरीके से उठाया गया है जिसमे कितना ही छोटा मुद्दा हो अथवा राष्ट्रीय मामला जैन एकता मंच"राष्ट्रीय" ने पूरे शक्ति के साथ समाज की ओर से बात रखी है व आंदोलन भी करने पड़े तो पुरजोर तरीके से किया है जिसमे शिखरजी आंदोलन भी एक मुख्य उदाहरण है इन्ही सभी एकजुट प्रयासों के कारण जैन समाज की प्रत्येक आमना में जैन एकता मंच"राष्ट्रीय" के प्रति विश्वास बढ़ा है व जैन समाज को एक उम्मीद बनी है कि एक संगठन देश में इस प्रकार कार्य कर रहा है जो कभी जैन धर्मावलंबियों के साथ अन्याय नही होने देंगे इसी बढ़ते विश्वास के कारण जैन एकता मंच"राष्ट्रीय" के संगठन ने अनेको प्रदेशों में उचाईयों को छुआ है व अनेको अनेक लोग संगठन से जुड़े है और इस परिवार को आगे बढ़ रहें है इसी कड़ी में 24/07/2023 की रात 8:00 बजे युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन के नेतृत्व में प्रेमपुरी जैन औषधालय मुज़फ्फरनगर में संगठन की बैठक हुई व जनपद मुज़फ्फरनगर के नवनियुक्त संगठन को नियुक्ति पत्र सौंपे गये व अनेको युवा शाखा व प्रदेश/ राष्ट्रीय संगठन के भी नियुक्ति पत्र सौंपे गए

नवनियुक्त पदाधिकारीगण में नियुक्ति पत्र प्राप्त करते समय अच्छा उत्साह दिखायी दिया व सभी ने एकमत से जैन धर्म व समाज के प्रति समर्पण की शपथ ली पत्रक प्राप्त करने वालो में जिलाध्यक्ष हेतु मुदित जैन,नगर अध्यक्ष हेतु अजय जैन"पुरबालियान",प्रदेश मंत्री हेतु सुनील जैन'टीकरी', युवा शाखा जिलाध्यक्ष हेतु पुनीत जैन,युवा शाखा नगर अध्यक्ष हेतु नितिन जैन"मोंटू",प्रदेश उपाध्यक्ष युवा शाखा हेतु रोहित जैन"अप्पू",प्रदेश मंत्री युवा शाखा हेतु शुभम जैन,राष्ट्रीय मंत्री युवा शाखा हेतु डॉ अमित जैन,अंकुर जैन"भगत जी",आशीष जैन"तितरवाड़ा" ने पत्र प्राप्त किये समाज के संभ्रांत लोगो ने उक्त सभी सम्मानित पदाधिकारीगण को पत्र प्रदान किये व पटका पहना कर सभी का सम्मान भी किया गया।

जैन एकता मंच"युवा शाखा" के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारी गण को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जैन समाज को बहुत आवश्यकता है कि हम सभी समय से जाग जाएं व धर्म व समाज की ओर दबे पांव आगे बढ़ रहे खतरे को पहचाने व लगातार धर्म पर हो रहे हमलों का सामना करने के लिए संगठित होने की आवश्यकता है तथा जैन एकता मंच"राष्ट्रीय" का उद्देश्य भी यही है

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुदित जैन व नगर अध्यक्ष अजय जैन"पुरबालियान" ने एकमत से कहा कि जैन एकता मंच"राष्ट्रीय" ही एक ऐसा रास्ता है जो हर स्तर पर जैन समाज को न्याय दिलाने का कार्य करेगा व संगठन के शीर्ष नेतृव द्वारा जो दायित्व हमे दिया गया है उसे मेहनत के साथ सार्थक करने का काम हम सभी मिलकर करेंगे

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष युवा शाखा पुनीत जैन व नगर अध्यक्ष युवा शाखा नितिन जैन"मोंटू" ने भी शीर्ष नेतृव का धन्यवाद किया और कहा कि जैन नोजवानो को आज सही दिशा व अनुशाषित होने की आवश्यकता है व संगठन में काम कर इस ओर भी पुरजोर प्रयास हम करेंगे

अन्य पदाधिकारीयो ने भी संबोधित करते हुए शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद दिया व कहा कि जनपद में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन के स्वयं मौजूद रहने से हमेशा सभी का हौसला बुलन्द रहता है व आगे भी इन्ही के दिशा निर्देश में जोरदार कार्यक्रम होंगे व समाज हित के हर मुद्दे को बुलन्द आवाज में उठाएंगे

विचार रखने वालों में विप्लव जैन,सुनील जैन,अमित जैन,रोहित जैन,आशीष जैन,शुभम जैन,अंकुर जैन आदि रहे व बैठक में मुख्य रूप से विवेक जैन,संदीप जैन,अमूल जैन,मुकेश जैन,अमित जैन,नितिन जैन,अक्षय जैन,सौरभ जैन,आकर्ष जैन,प्रवीण जैन,मनोज जैन,मोंटी जैन,मयंक जैन,आयुष जैन,कलश जैन,प्रियांशु जैन,नितिन कुमार जैन,मनोज कुमार जैन,विराट जैन,सिद्धांत जैन,संजय जैन बावली वाले,प्रियांक जैन,निपुंजयन संभव जैन,सबल जैन,समकित जैन आदि मौजूद रहे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top