यूपी में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू? आज शाम होगा फैसला

यूपी में लगेगा वीकेंड कर्फ्यू? आज शाम होगा फैसला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा कोरोना अब बड़ा रुख अख्तियार करते हुए लोगों को अपनी चपेट में लेने लगा है। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखकर सरकार की ओर से अब लागू की गई सख्तियों को अब और अधिक बढ़ाया जा सकता है। सिनेमा हॉल, मॉल्स और स्विमिंग पूल समेत कई अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के साथ वीकेंड कर्फ्यू को लागू किए जाने पर भी फैसला लिया जा सकता है?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आज शाम स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू लागू करने के साथ-साथ अन्य शक्ति लागू करने का फैसला लिया जा सकता है? उल्लेखनीय है कि देश के भीतर कोरोना संक्रमण के निरंतर बढ़ रहे मामलों के बीच ओमिक्रॉन का संक्रमण भी लगातार अपने पांव पसार रहा है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लगातार सजगता बरती जा रही है। राज्य में कोरोना का कहर बढ़ने से पहले ही सरकार की ओर से एक बार फिर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी गई है, जिसके चलते 25 दिसंबर से ही पूरे उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसके अलावा शादी समारोह में भी अधिक से अधिक 200 लोगों के शामिल होने की पाबंदी लागू कर दी गई है। अभी तक उत्तर प्रदेश में रात 11ः00 बजे से लेकर सवेरे 5ः00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। उधर राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने डीडीएमए के साथ बैठक की और इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट का अब तक का व्यवहार देखकर यह ज्यादा खतरनाक नहीं लग रहा है। लेकिन फिर भी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए किसी तरह की लापरवाही नहीं की जा सकती है।




epmty
epmty
Top