खेलते समय 2 साल के मासूम की ऐसे चली गई जान- मचा कोहराम

खेलते समय 2 साल के मासूम की ऐसे चली गई जान- मचा कोहराम

फतेहाबाद। घर में खेलता हुआ घूम रहा 2 साल का बच्चा पानी से भरी बाल्टी के पास पहुंच गया। जैसे ही वह बाल्टी को पकड़कर खड़ा हुआ वैसे ही वह सिर के बल उसमें जा गिरा। काफी समय तक पानी में पड़े रहने से उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से मोहराम मच गया।

आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के गांव दलपुरा में रहने वाला जितेंद्र सिंह रोजाना की तरह अपने काम पर चला गया था। जितेंद्र सिंह के पांच और दो साल के दो बेटों में से छोटा 2 साल का बच्चा सोमवार की सवेरे तकरीबन 10.00 बजे घर के भीतर खेल रहा था और उसकी मां घर के कामकाज में वयस्त थी। इसी बीच 2 साल का मासूम अंकित खेलते खेलते अचानक पानी से भरी बाल्टी के पास पहुंच गया और उसे पकड़कर खेलने लगा।

अचानक से बालक का संतुलन बिगड़ा और वह सिर के बल पानी से भरी बाल्टी के अंदर जा गिरा। काफी देर तक जब अंकित घर में दिखाई नहीं दिया तो घर के लोग उसे ढूंढने के लिए दौड़े। करीब आधे घंटे के बाद बच्चे के पैर बाल्टी में दिखाई दिए। वह सिर के बल बाल्टी में पड़ा हुआ था। जब तक उसे बाहर निकाला गया उस समय तक देर हो चुकी थी और मौत उसकी जान को लेकर जा चुकी थी। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हर कोई इस दर्दनाक हादसे को सुनकर सन्न रह गया है।

epmty
epmty
Top