तिरंगा लगाते समय पाइप में ऐसे दौड़े करंट से चली गई युवक की जान

तिरंगा लगाते समय पाइप में ऐसे दौड़े करंट से चली गई युवक की जान

कानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगे के आह्वान पर जब एक युवक स्टील के पाइप में झंडा लगाकर छत के ऊपर बांध रहा था तो पाइप में करंट दौड़ जाने की वजह से युवक की मौत हो गई। आत्म संतुष्टि के लिये परिजन युवक को हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोमवार को नौबस्ता थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया है कि प्राइवेट नौकरी करने वाला 35 वर्षीय मोहित शर्मा 14 अगस्त दिन रविवार की देर रात स्टील के पाइप में बड़ा तिरंगा झंडा लगाकर उसे अपने मकान की छत पर बांधने के लिए गया था। इस दौरान झंडे में लगा स्टील का पाइप ऊपर से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टच हो गया जिससे पाइप में करंट दौड़ गया। हाईटेंशन लाईन के करंट की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से झुलस गया। बगल में खड़ी मकान की किराएदार महिला जब उसे बचाने दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गई। मौके पर मची चीख-पुकार को सुनकर परिवार के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े, लेकिन उस समय तक युवक का शरीर पूरी तरह से ठंडा हो चुका था। फिर भी जीवन बचने की आस में परिवार के लोग मोहित और महिला को लेकर अस्पताल में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मोहित को मृत घोषित कर महिला को अस्पताल में भर्ती कर उसका ईलाज शुरू कर दिया।

आज पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

epmty
epmty
Top