सड़क पर की छेड़छाड़ तो बीच चौराहे पर सिर पर बरसी चप्पल, लगे थप्पड़

सड़क पर की छेड़छाड़ तो बीच चौराहे पर सिर पर बरसी चप्पल, लगे थप्पड़

ललितपुर। छेड़छाड़ से बुरी तरह से परेशान हुई तीन लड़कियों ने मनचले की जमकर पिटाई कर दी। बीच चौराहे पर लड़कियों के हाथों पिट रहे मनचले की आवभगत देखने के लिए मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लड़कियों ने आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवक की पिटाई का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे भारी संख्या में शेयर करते हुए अब इधर से उधर किया जा रहा है।

दरअसल कोतवाली सदर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास देवगढ़ चौराहे पर एक युवक पिछले 3 दिनों से लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहा था। घर से निकलने के बाद युवक तीन लड़कियों का पीछा करने लग जाता था और उनके ऊपर भद्दे कमेंट भी करता था। कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली तीनों सहेलियों के साथ जब सोमवार को एक बार फिर से छेड़खानी की गई तो परेशान हुई लड़कियों ने उसे बीच बाजार में ही पकड़ लिया। इस दौरान युवक के साथ उनकी काफी देर तक नोकझोंक हुई। इसी बीच तीनों लड़कियों ने युवक के गाल पर तड़ातड़ थप्पड़ बजाए और चप्पल निकालकर उसके सिर के ऊपर फटाफट बजानी शुरू कर दी। इस दौरान लात और घूंसों से भी युवक की मरम्मत की गई। लड़कियों के हाथों युवक को पिटता देख मौके पर अनेक लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

भीड़ में शामिल हुए लोगों ने भी युवक पर अपने हाथ जमाए। तकरीबन आधे घंटे तक होते रहे हंगामे के बीच युवतियों की ओर से मामले की पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के हाथों लडकियों द्वारा युवक को सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया है कि युवतियों के साथ छेड़खानी किए जाने का मामला उनके संज्ञान में आया है। लड़कियों से तहरीर मांगी गई है जिसके मिलते ही मामला दर्ज कर युवक पर कार्यवाही की जाएगी

epmty
epmty
Top