रोकी ट्रैक्टर ट्रालियां तो किसानों ने कर दिया हाईवे जाम-काटा हंगामा

रोकी ट्रैक्टर ट्रालियां तो किसानों ने कर दिया हाईवे जाम-काटा हंगामा

शामली। ट्रैक्टर ट्राली में फसल लादकर हरियाणा ले जा रहे किसानों को जब बॉर्डर पर अफसरों ने रोक लिया तो उन्होंने सड़क पर आड़ी तिरछी ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी करते हुए हाईवे को जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान किसानों की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। बृहस्पतिवार को जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के किसान अपनी फसल ट्रैक्टर ट्रालियों में लादकर पड़ोसी राज्य हरियाणा में बेचने के लिए जा रहे थे। मेरठ-करनाल हाईवे से होते हुए हरियाणा जा रहे किसानों को जब हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस द्वारा रोक दिया गया तो इससे नाराज हुए किसानो ने एकजुट होकर नेशनल हाईवे पर अपनी ट्रैक्टर ट्रालियां खड़ी कर दी और हाईवे को बाधित कर दिया। रास्ता अवरुद्ध हो जाने से दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। किसानों का आरोप है कि हरियाणा सरकार के उच्चाधिकारी किसानों की फसलों से भरे वाहनों को रोक रहे है। इससे किसानों को भारी दिक्कतें हो रही है।


मामले की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष हरीश सिंह राजपूत पुलिस फोर्स के साथ लेकर मौके पर पहुंचे, जहां किसानों के साथ उनकी जोरदार झड़प भी हुई। थाना अध्यक्ष ने जाम नहीं खोलने पर जब किसानों को उनके खिलाफ मुकदमा लिखने की धमकी दी तो वह बुरी तरह से बिफर उठे और उन्होंने जाम खोलने से इंकार कर दिया।

क्षेत्रीय एसडीएम और सीओ के मौके पर नहीं पहुंचने से दोनों तरफ कई किलोमीटर जाम लग गया। इससे जाम में फंसे लोगों को अपने बच्चों के साथ पैदल ही सफर तय करने को मजबूर होना पड़ा।

epmty
epmty
Top