अफसरों ने नहीं सुनी जब बात तो महिलाओं ने कर दिया ऐसा हाल

अफसरों ने नहीं सुनी जब बात तो महिलाओं ने कर दिया ऐसा हाल
  • whatsapp
  • Telegram

अलीगढ़। सड़क टूटने से हो रहे जलभराव की समस्या से बुरी तरह से परेशान महिलाओं ने बाईपास पर जाम लगाते हुए रास्ते को तकरीबन 2 घंटे तक पूरी तरह से बाधित के रखा। जाम लगने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को पानी निकासी कराने का आश्वासन देते हुए कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।

बुधवार को महानगर के बन्नादेवी क्षेत्र के राजनगर वार्ड 76 की महिलाओं ने महीनों से चल रही जलभराव की समस्या से निजात की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। कॉलोनी वासियों का कहना है कि जलभराव की समस्या की वजह से बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी परेशानियां उठानी पड़ती है। कॉलोनी में कई लोग विकलांग हैं जो रास्ता नहीं होने की वजह से टूटी सड़क पर भरे गंदे पानी में गिर जाते हैं। लोगों के वाहन भी कई बार सड़क पर हुए जलभराव में फस कर बुरी तरह से हलकान हो चुके हैं सड़क टूटने से हो रही जलभराव की समस्या को लेकर इलाके के लोग जिलाधिकारी से लेकर नगर निगम एवं सीएम पोर्टल पर भी शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद अधिकारियों की ओर से उनकी बात को अनसुना किया जा रहा है। कॉलोनी वासियों ने कहा है कि यदि जलभराव की समस्या का जल्द ही निस्तारण नहीं हुआ है तो वह फिर से कुछ दिन बाद जाम लगाने को मजबूर होंगे।



  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top