उलेमाओं को लगाई लताड़-बोली फरमानी जब पति ने छोड़ा तो कहां थे उलेमा

उलेमाओं को लगाई लताड़-बोली फरमानी जब पति ने छोड़ा तो कहां थे उलेमा

मुजफ्फरनगर। रियलिटी शो इंडियन आइडल में अपनी प्रतिभा को दिखाने के बाद चर्चाओं में आई स्थानीय गायिका फरमानी नाज ने उलेमाओं को अपने निशाने पर लेते हुए कहा है कि जब उनके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी जगह शादी कर ली थी तो उस समय उलेमा कहां चले गए थे। आज मैं अपने बच्चें का पेट पालने के लिए गाना गाती हूं तो यह उलेमाओं को खटक रहा है। उन्होंने कहा है कि आज लड़कियां आत्मनिर्भर होकर समाज में जी रही है और अपनी प्रतिभा के बलबूते आगे बढ़ रही है।

श्रावण मास की कांवड यात्रा और शिवरात्रि के मौके पर अपने यूट्यूब चैनल पर हर हर शंभू के गाने को लेकर चौतरफा चर्चाओ में आई इंडियन आइडियल फेम फरमानी नाज ने उन मुस्लिम उलेमाओं पर पलटवार किया है जिन्होंने कहा है कि फरमानी नाज को हिंदू समुदाय से जुडे गाने नही गाने नहीं चाहिए। अब फरमानी नाज ने कहा है जब मेरे पति ने मुझे तलाक दिए बगैर दूसरी शादी कर ली थी तो उस समय मुझे न्याय दिलाने के बजाय मुस्लिम उलेमा कहां चले गए थे। आज मैं अपने बच्चे का पेट पालने के लिए गाना गा रही हूं तो यह उन्हें बुरी तरह से खटक रहा है।

जिले के मौहम्मदपुर माफी गांव की रहने वाली फरमानी नाज ने कहा है कि उन्हें किसी ने घर आकर गाने से नहीं रोका है। बस कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट कर देते हैं। मैं अपने हुनर के बल पर गाना गाते हुए आगे बढ़ रही हूं। कभी किसी धर्म का मैंने अपमान नहीं किया है।

उन्होंने बताया है कि शादी के बाद एक बेटा हुआ जो बीमार था। बेटे का समुचित इलाज कराने के बजाय अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते हुए मेरे पति और ससुराल वालों ने मुझे छोड़ दिया तथा मुझे तलाक दिए बगैर मेरे पति ने दूसरी शादी कर ली। इस पर कभी भी किसी उलेमा ने मेरे दुख दर्द को साझा नहीं किया।

उल्लेखनीय है कि फेमस यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज ने हाल ही में अपने प्रशंकों के लिए शिव भजन हर हर शंभू गाया था। इसी गाने को लेकर बाद में विवाद खड़ा हो गया है। देवबंद के उलेमा फरमानी नाज के हर हर शंभू गाने को लेकर भड़क गए हैं। उधर मुस्लिम संगठनों ने गायक के हर हर शंभू गाने को इस्लाम के खिलाफ करार दिया है। अब इसी को लेकर फरमानी नाज ने आलोचकों पर अपना पलटवार किया है।

epmty
epmty
Top