भट्टी में खदक रही शराब की खुशबू पुलिस तक पहुंची तो किया यह काम

भट्टी में खदक रही शराब की खुशबू पुलिस तक पहुंची तो किया यह काम

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के चलते अत्यंत चौकसी बरत रही जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस को इलाके में चल रही शराब की भट्टी पर बन रही कच्ची शराब की खुशबू पहुंच गई, जिसके चलते पुलिस की ओर से की गई छापामार कार्यवाही में अवैध शराब का निर्माण कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मौके से तकरीबन 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय तथा खतौली क्षेत्राधिकारी की अगुवाई में अपराध एवं अपराधियों के खात्मे के लिए अभियान चला रही मंसूरपुर पुलिस तक इलाके में चल रही कच्ची शराब के निर्माण की भट्टी की जानकारी पहुंच गई। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मंसूरपुर इलाके में काली नदी के पास चलाई जा रही कच्ची शराब के निर्माण की भट्टी को बरामद करते हुए वहां पर शराब की कसीदगी कर रहे थाना क्षेत्र के ग्राम हुसैनपुर बोपाडा निवासी भूपेंद्र उर्फ़ भूरी पुत्र विनोद को दबोच लिया। पुलिस को मौके से 20 लीटर कच्ची शराब के अलावा कच्ची शराब के निर्माण की भट्टी, शराब बनाने के उपकरण तथा 1000 लीटर लहन बरामद हुआ। पुलिस ने शराब निर्माण के लिए तैयार किए गए 1000 लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया, जबकि बाकी बचे सामान को बरामद कर थाने लाई। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद कच्ची शराब का निर्माण कर रहे आरोपी को जेल भेज दिया है।




epmty
epmty
Top