कमरे का दरवाजा तोड़ा तो फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के थाना नाराहट क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते रविवार को फांसी लगा ली।
पुलिस ने बताया कि थाना नाराहट क्षेत्र के दिगवार गांव में रीना (18) पत्नी अनिल यादव ने आज फांसी लगा ली। जिस समय उसने घर में फांसी लगायी उस समय उसके पति सहित अन्य परिजन खेत पर गये हुये थे, घर पर उसकी बूढ़ी चचेरी सास काकी ही थी। इसी दौरान रीना अपने कमरे में चली गई। दोपहर बाद रीना का जीजा मुलायम घर आया और उसने रीना को आवाज लगायी लेकिन कोई आवाज नहीं आयी। रीना के कमरे का दरवाजा खटखटाने पर भी जब वह बाहर नही आयी तो मुलायम ने अनिल को फोन किया।
अनिल सहित अन्य परिजनों ने घर आकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो रीना का शव फांसी पर झूल रहा था। इसी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस और रीना के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता ग्राम अजान निवासी इंदर यादव ने बताया कि उसकी बेटी की शादी सात माह पूर्व बीते वर्ष आठ जून को हुई थी व चार दिन पहले ही वह ससुराल गई थी, तब उसने कुछ नहीं बताया था। उसने दो दिन पहले भी फोन पर बात की तब भी सब ठीक था। उसने ऐसा कदम किस वजह से उठाया, इसकी जानकारी नहीं है।