फोर्स के साथ पहुंचे सीओ तो दूर तक भी नजर आये हुड़दंगी युवक

फोर्स के साथ पहुंचे सीओ तो दूर तक भी नजर आये हुड़दंगी युवक

खतौली। क्षेत्राधिकारी जब भूड चौकी इंचार्ज एवं पुलिस फोर्स को साथ लेकर रेलवे रोड का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे तो वहां पर हर समय लगे रहने वाला आवारा छात्र छात्राओं का जमघट नजर नहीं आया और हुडदंगी युवक पुलिस को देखते ही भूमिगत हो गये। इस दौरान व्यापारी नेताओं ने क्षेत्राधिकारी को सड़क पर होने वाली मारपीट और अराजकता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी खतौली राकेश कुमार सिंह अपने साथ भूड चौकी इंचार्ज तथा पुलिस फोर्स को साथ लेकर नगर के रेलवे रोड पर पहुंचे। जहां पर कोचिंग संस्थानों का जाल बिछा हुआ है और यहां पर पढने के लिये आने वालों युवकों में रोजाना दिन में कई मर्तबा अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर मारपीट और गाली-गलौच की घटनाएं हो जाती हैं।

समाजसेवी गौरी शंकर गौरी ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत कर रेलवे रोड पर होने वाली मारपीट और हंगामें से दुकानदारों को छुटकारा दिलाने की मांग की थी। क्षेत्राधिकारी जैसे ही पुलिस फोर्स को साथ लेकर रेलवे रोड पर पहुंचे तो वहां पर हर समय लगा रहने वाला हुड़दंगी छात्रों व आवारा युवाओं का झुंड लगा नजर नहीं आया। तमाम खोजबीन के बाद भी समूची रेलवे रोड पर कोई भी ऐसा युवक पुलिस के हाथ नहीं लगा जो मारपीट आदि की घटनाओं में शामिल रहता हो।

पुलिस को देखते ही हुडदंगी युवक भूमिगत हो गए।

इस दौरान भारतीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एवं सभासद मोनू मंगवानी, रेलवे रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि ग्रोवर, सुरेश साहनी पप्पू, राम कुमार गोयल और सचिन तनेजा आदि कारोबारियों ने रेलवे रोड पर दिन में कई मर्तबा उतरने वाले हुडदंग के संबंध में विस्तार से बताया और कहा कि रोजाना होने वाली मारपीट की घटनाओं से भयभीत होकर महिला एवं युवतियों ने खरीदारी के लिए रेलवे रोड पर आना बंद कर दिया है।

इस तरह से रेलवे रोड पर हुडदंगी एवं आवारा युवकों की करतूत का कारोबारियों को खामियाजा उठाना पड़ रहा है। क्षेत्राधिकारी ने कारोबारियों को आश्वस्त किया कि जल्द ही यहां के लोगोें को इस समस्या से छुटकारा दिला दिया जाएगा।

epmty
epmty
Top