मोबाइल मानीटरिग सिस्टम के तहत सभी ग्राम पंचायतों में बनाये गये वाट्सअप ग्रुप

मोबाइल मानीटरिग सिस्टम के तहत सभी ग्राम पंचायतों में बनाये गये वाट्सअप ग्रुप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नेे मनरेगा कार्यों में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिये बनी मोबाइल मानीटरिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाये जाने के निर्देशो के क्रम में प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में वाट्सअप ग्रुप बनाये गये हैं। इस कार्य को मनरेगा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा है इस व्यवस्था के बहुत ही सार्थक व सकारात्मक परिणाम निखर कर आयेगें।

ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि मनरेगा के तहत ऐसे कार्यस्थल, जहां 20 अथवा 20 से अधिक श्रमिक नियोजित हैं और कार्य कर रहे हैं, उन स्थलों पर श्रमिकों की उपस्थिति मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम के द्वारा किए जाने की व्यवस्था दी गयी है। इन कार्य स्थलों पर नियोजित श्रमिकों की उपस्थिति के सम्बन्ध में और अधिक पारदर्शिता हेतु वाट्सअप ग्रुप बनाये जाने के निर्देशों के क्रम में शत प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।

अपर आयुक्त (मनरेगा) योगेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर बनाये गये इन वाट्सअप ग्रुप में वर्तमान सांसद/प्रतिनिधि, विधायक/प्रतिनिधि, अध्यक्ष जिला पंचायत/प्रतिनिधि, ब्लाक प्रमुख/प्रतिनिधि, प्रधानो को, तो जोडा़ ही गया है, साथ ही इन पदों के पिछले चुनाव के प्रथम रनर प्रत्याशी/प्रतिनिधि भी जोड़े गये हैं। इसके अलावा पंचायत सेकेट्री व गाइड लाइन के अनुसार अन्य पब्लिक रिप्रेजेंटेटिव को जोड़ने की कार्यवाही की गयी है।

epmty
epmty
Top