क्या करोगे इलाज कराकर, वापस ले जाओ, यह सुनकर बिलख-बिलखकर रोती रही महिला

क्या करोगे इलाज कराकर, वापस ले जाओ, यह सुनकर बिलख-बिलखकर रोती रही महिला

लखनऊ। मरीज बेहोशी की हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे तीमारदारों को कहा गया कि तुम्हारा मरीज दारू पीता है, क्या करोगे इलाज कराकर। ठीक होकर फिर दारू पीने लगेगा। ऐसे में हमारी मेहनत फिर से बेकार हो जाएगी। बेहतर होगा कि अपने मरीज को लेकर लौट जाए और उनकी सेवा करें। यह शब्द सुनकर मरीज की सास फूट-फूट कर रोने लगी लेकिन किसी भी व्यक्ति को वहां पर बुजुर्ग महिला पर तरस नहीं आया।

मिली जानकारी के अनुसार उदयगंज के रहने वाले अमित की गुरुवार को तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उसके मुंह और नाक से खून आने लगा। बेहोश हुए अमित को परिवार वाले ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां कैजुअल्टी में डॉक्टरों ने मरीज को देखा तो उसे वेंटिलेटर की आवश्यकता बताई। इलाज के लिए मरीज को पांचवे तल पर भेज दिया गया। वार्ड के बाहर तीमारदारों को एक व्यक्ति ने रोका और खुद को डॉक्टर बताया। खुद को डॉक्टर खाने वाला व्यक्ति परिजनों से मरीज की बीमारी के बारे में जानकारी लेने लगा, जिसको तीमारदारों ने मरीज की जांच संबंधी रिपोर्ट भी दिखाई। इस दौरान परिजनों ने बताया कि उनके मरीज को पीलिया है और लीवर भी ठीक से काम नहीं कर रहा है।

बताया जा रहा है कि मरीज के साथ अस्पताल में आई उनकी सास ओमवती का कहना था कि मरीज की हालत बेहद खराब है। कृपया उन्हें भर्ती कर लीजिए। खुद को डॉक्टर बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारा मरीज दारू पीता है, क्या करेंगे इलाज कराकर। ठीक होकर फिर पीएगा।

epmty
epmty
Top