चाह क्या रहे हो, नौकरी करनी है या नही और SSP ने SHO को किया लाइन हाजिर

चाह क्या रहे हो, नौकरी करनी है या नही और SSP ने SHO को किया लाइन हाजिर

अलीगढ़। औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी के गरम तेवर देखकर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की घिग्घी बंध गई। व्यवस्थाएं जांचने के लिए थाने में पहुंचे एसएसपी को जब चौतरफा लापरवाही का आलम पसरा मिला तो उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि तुम्हें नौकरी करनी है या नहीं। कई लोगों के लगातार थाने के चक्कर लगाए जाने की बात का पता चलते ही एसएसपी ने तत्काल एसएचओ सुरेश बाबू को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया।

बृहस्पतिवार को एसएसपी कलानिधि नैथानी अपने साथ सीओ सेकंड मोहसिन खान को लेकर बन्नादेवी थाने का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। जिस समय एसएससी थाने का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्हें चारों तरफ कमियों का साम्राज्य पसरा हुआ पाया। थाने में फरियादियों की भीड़ लगी हुई थी। एसएसपी ने जब खुद ही लोगों से उनकी परेशानी पूछी तो पता चला कि वह कई दिनों से कार्यवाही के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

फरियादियों के मुंह से यह बात सुनकर एसएसपी का गुस्सा फूट पड़ा और कहा कि पुलिस आमजन की मदद के लिए होती है। उन्हें थाने के चक्कर लगवाने के लिए नहीं। एसएचओ से पूछा कि तुम चाह क्या रहे हो? तुम्हें नौकरी करनी है कि नहीं? यह बात कहते हुए एसएसपी ने तत्काल एसएचओ सुरेश बाबू को लाइन में हाजिर होने का फरमान सुना दिया।

epmty
epmty
Top