कर रहे थे मीट की आपूर्ति- सभासद सहित दो गिरफ्तार

कर रहे थे मीट की आपूर्ति- सभासद सहित दो गिरफ्तार
  • whatsapp
  • Telegram

मथुरा। गोरक्षकों की एक टीम की पहल पर पुलिस ने बुधवार को मथुरा के प्रतिबंधित क्षेत्र में मांस की आपूर्ति करने का प्रयास कर रहे एक सभासद समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक तीन कुंतल मीट ईको वैन से आगरा से मथुरा लाया जा रहा था। मांस से भरे वाहन को पकड़े जाने के डर से यमुना एक्सप्रेस वे से नीचे उतराते ही पूरे शहर में घुमाया मगर पुलिस की मुस्तैदी से इसे महाविद्या कुंड के जब्त कर लिया गया। इस सिलसिले में राया नगर पंचायत के सभासद अयूब और राया निवासी मौसिम को गिरफ्तार किया गया है। मीट का नमूना जांच के लिए भेज दिया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top