गई थी छोटी बहन को बचाने-बड़ी को अगवा कर ले गए बदमाश-परिजनों का हंगामा

गई थी छोटी बहन को बचाने-बड़ी को अगवा कर ले गए बदमाश-परिजनों का हंगामा

ग्रेटर नोएडा। तीन छोटे बहन भाइयों के साथ प्रातः काल की दौड़ लगाकर लौट रही युवती को कार सवार बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश की, उसे बचाने के लिए दौड़ी बड़ी बहन को ही बदमाश कार में डालकर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजनों के साथ अन्य लोगों ने सड़क पर जाम लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह नागरिकों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। पुलिस अपहृत की गई छात्रा की सरगर्मी के साथ तलाश कर रही है।

बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सादोपुर के पास सवेरे अपने तीन छोटे बहन भाइयों के साथ दौड लगाकर वापस लौट रही छात्रा का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। छात्रा के साथ उनके भाई बहन भी थे। जिनके अपहरण की भी बदमाशों की ओर से कोशिश की गई थी। लेकिन वह उन्हें उठाकर ले जाने में नाकामयाब रहे।

बताया जा रहा है कि सादुल्लापुर रेलवे फाटक के 3 छोटे बहन भाइयों के साथ दौड़ लगाकर लौट रही छोटी बहन को बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश की थी। बीए की छात्रा बड़ी बहन ने बदमाशों के साथ उलझते हुए किसी तरह छोटी को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया। लेकिन बाद में बदमाश पीड़िता को ही अगवा करके फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद परिवारजन आसपास के लोगों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और दिन निकलते ही बदमाशों द्वारा किये गये छात्रा के अपहरण के विरोध में नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। छात्रा का अपहरण और उसके विरोध में जाम की सूचना से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। पुलिस के आला अफसर फोर्स को साथ लेकर तुरंत ही मौके पर पहुंचे और छात्रा की तलाश में कई टीमों का गठन कर उन्हें दौड़ाया। नेशनल हाईवे को बाधित कर छात्रा की बरामदगी की मांग कर रहे परिजनों व ग्रामीणों को पुलिस ने काफी मान मनोबल के बाद समझाते बुझाते हुए जाम को खुलवाया।

epmty
epmty
Top