शादी की खुशियों में पसरा मातम-तालाब में समाई कार, चार मरे, एक गंभीर

शादी की खुशियों में पसरा मातम-तालाब में समाई कार, चार मरे, एक गंभीर

बिजनौर। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे लोगों की कार तेज रफ्तार की वजह से बेकाबू होकर तालाब में पलट गई। जिससे 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि घायल हुए एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार की तडके जनपद के कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह में भाग लेने के बाद कुछ युवक कार में सवार होकर वापस लौट रहे थे। तेज रफ्तार के साथ सड़क पर दौड़ रही कार अचानक से बेकाबू हो गई और सड़क किनारे स्थित तालाब में जाकर पलट गई। इस घटना को देख रहे लोगों ने भाग दौड़ करते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल था। पुलिस ने घायल हुए युवक को तत्काल ही एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया।

बताया जा रहा है कि शादी से घर लौटते समय कार में सवार लोग नशे में होने की वजह से रास्ता भटक गए थे। जिसके चलते वह गलत रास्ते पर पहुंच गए और कार की तेज रफ्तार के कारण वह अनियंत्रित होकर तालाब में जाकर पलट गई। मृतकों में शामिल दो व्यक्तियों की पहचान ग्राम रोशनपुर निवासी प्रताप और एक की तकीपुर गांव के रहने वाले के रूप में हुई है। एक युवक थाना मंडावर क्षेत्र के गांव चंदक निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। मृतकों के परिजनों को पुलिस की ओर से इस हादसे की जानकारी दे दी गई है।





epmty
epmty
Top