Watch Video ~ सीएम ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को किया सम्मानित

Watch Video ~ सीएम ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को किया सम्मानित

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित करते हुए कहा 'पुलिस स्मृति दिवस' उन सभी पुलिसजनों को स्मरण करने का अवसर है जिन्होंने देश में सुरक्षा, शांति व सौहार्द की स्थापना हेतु मातृभूमि के लिए सर्वस्व बलिदान किया है।कर्तव्य की वेदी पर अपने आपको न्योछावर करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को मेरा नमन एवं कृतज्ञतापूर्ण श्रद्धांजलि।


योगी आदित्यनाथ ने कहा 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर आज हम देश के उन सभी पुलिसजनों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्र हुए हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए, देश में शांति और सौहार्द की स्थापना के लिए अपने आपको मातृभूमि के लिए बलिदान किया है।वर्ष 2019-20 में कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने आपको न्योछावर करने वाले शहीदों में उत्तर प्रदेश के 9 बहादुर पुलिसकर्मी शामिल हैं। इस अवसर पर मैं शहीद पुलिसजनों को श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं ।

हमारे जांबाज पुलिसकर्मियों का यह बलिदान कर्तव्यपथ पर हमें पूर्ण निष्ठा, मनोयोग एवं दायित्वबोध के साथ आगे बढ़ने की निरंतर प्रेरणा देता रहेगा ।मैं प्रदेश के शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके कल्याण तथा सुख सुविधाओं के लिए पूर्ण संवेदनशीलता के साथ सभी जरूरी कदम उठाने के लिए हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी ।

इस सहायता में जनपद कानपुर नगर के ग्राम बिकरू की घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को ₹50 लाख के स्थान पर ₹01 करोड़ की अनुग्रह धनराशि, अन्य लम्बित समस्त देयकों का भुगतान सम्मिलित है ।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कर्तव्यपालन के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के साथ केंद्रीय व अन्य प्रदेशों के अर्धसैन्य बलों तथा भारतीय सेना में कार्यरत एवं मूलरूप से उ.प्र. के 122 शहीदों के आश्रितों को ₹26.95 करोड़ की आर्थिक सहायता विगत 1 वर्ष में प्रदान की गई है ।प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ कर जनमानस में सुरक्षा की भावना मजबूत करना एवं अपराधियों में कानून का भय पैदा करना हमारी सरकार की प्रमुख नीति है ।

पुलिस की क्रियाशीलता एवं प्रभाव में वृद्धि हेतु 21 नए थानों और 9 नई चौकियों की स्थापना की गई है। बेहतर रणनीति, समन्वय व सुरक्षात्मक प्रबंधन द्वारा कानून व्यवस्था की विभिन्न चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर शांतिव्यवस्था और अपराध को नियंत्रित रखा ।

प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता और पुलिस के प्रयासों से प्रदेश में साम्प्रदायिक सौहार्द कायम है। सभी वर्गों में आपसी सौहार्द और समरसता अक्षुण्ण है। सभी प्रमुख पर्व एवं आयोजनों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराकर पुलिस ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है।

epmty
epmty
Top