हाईवे पर चलना फिर हुआ महंगा- लोगों पर अब पड़ी टोल टैक्स की मार

हाईवे पर चलना फिर हुआ महंगा- लोगों पर अब पड़ी टोल टैक्स की मार

मेरठ। चौतरफा महंगाई से जूझ रहे लोगों को कहीं से भी राहत मिलती नहीं दिख रही है।राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण की ओर से अब दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर वाहन में सवार होकर चलने वाले लोगों से बढा टोल टैक्स लेने की तैयारी की जा रही है। टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की दरें 30 जून की रात 12.00 बजे से लागू हो जाएंगी। यानी 1 जुलाई से टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को 5 रूपये से लेकर 80 रुपए तक का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा।

बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर चलने वाले वाहन चालकों से बढा टोल टैक्स वसूलने का मुकम्मल इंतजाम कर लिया गया है। लॉकडाउन के दौरान टोल दरों में बढ़ोतरी से बख्श दिये गये वाहन चालकों से अब बढे दाम वसूलने का काम 30 जून की राशि 12.00 बजे से शुरू किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण मुख्यालय के मुताबिक नई टोल टैक्स दरों का व्यावसायिक वाहनों पर ज्यादा बोझ पड़ेगा। अभी तक सबसे कम टोल 95 रूपये लिया जा रहा था। नई दरें लागू होने के बाद अधिकतम टोल दर 620 रूपये तक पहुंच जाएगी।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय मार्ग संख्या-58 से रोजाना तकरीबन 30000 से लेकर 35000 वाहन गुजरते हैं। वीकेंड के दौरान हाइवे से गुजरने वाले वाहनों की संख्या में बहुत बड़ा इजाफा हो जाता है। तकरीबन 15000 वाहन ऐसे हैं जो सिवाया टोल प्लाजा से बचते हुए इसी हाईवे से अंबेटा सिखेड़ा राजवाहे की पटरी से मवाना रोड की तरफ निकल जाते हैं।

आज रात से लागू की जा रही नई दरों के मुताबिक अब टोल प्लाजा से गुजरने वाली कार से 95 रूपये के स्थान पर 110 रूपये, जीप से 95 रूपये के बजाय 110 रूपये, वैन से भी 110 रूपये हल्के, वाणिज्य वाहनों से 165 रूपये के स्थान पर 190 रूपये, बसों से 335 रूपये के स्थान पर 385 रूपये, ट्रकों से 335 रूपये के बजाय 385 रूपये तथा बड़े वाणिज्य वाहनों से 540 रूपये के बजाए अब 620 रूपये लिए जाएंगे।

epmty
epmty
Top