प्रतिक्षारत आईएएस की हुई तैनाती-डीएम मऊ व अमेठी का तबादला निरस्त

प्रतिक्षारत आईएएस की हुई तैनाती-डीएम मऊ व अमेठी का तबादला निरस्त

लखनऊ। शासन की ओर से प्रतीक्षारत चल रहे आईएएस अधिकारियों को तैनाती दे दी गई है। इसके अलावा डीएम मऊ और अमेठी का किया गया तबादला शासन की ओर से निरस्त करते हुए उन्हें अपने पद पर बने रहने के लिये कहा गया है।

शुक्रवार को शासन की ओर से एक बार फिर से आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। अमेठी के जिलाधिकारी अरूण कुमार के साथ मऊ डीएम अमित सिंह बंसल का तबादला निरस्त करते हुुए मौजूदा डीएम को वहीं पर बने रहने के लिए कहा गया है। प्रतीक्षारत किए गए अफसरों को शासन की ओर से तैनाती दे दी गई है। आईएएस अनुज झा को पंचायती राज निदेशक बनाया गया है। आईएएस कुणाल सिल्कू पीसीबीएफ के एमडी बनाए गए हैं। आंद्रा वामसी को कौशल विकास मिशन विभाग का एमडी बनाया गया है। ग्राम विकास आयुक्त की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी वीके सिंह को सौंपी गई है। आईएएस उज्जवल कुमार को विशेष सचिव आईटी बनाया गया है।

आवास विकास के विशेष सचिव पद पर आईएएस अरविंद चौरसिया की तैनाती की गई है। आईएएस अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को लोक निर्माण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। आईएएस अधिकारी देवेंद्र पांडे एपीसी शाखा में भेजे गए हैं। शेषमणि पांडे को विशेष सचिव हथकरघा बनाया गया है। आईएएस ए दिनेश कुमार को नगर विकास विभाग में विशेष सचिव का प्रभार सौंपा गया है। आईएएस प्रशांत कुमार लघु उद्योग विभाग में विशेष सचिव बनाए गए हैं। व्यवसायिक शिक्षा के विशेष सचिव की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह को सौंपी गई है। आईएएस अधिकारी ऋषिरेंद्र कुमार को कृषि विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।



epmty
epmty
Top