गांवों की मिली बेहतर सुविधाएं- देखने में आया बड़ा बदलाव

गांवों की मिली बेहतर सुविधाएं- देखने में आया बड़ा बदलाव

हापुड़। उत्तर प्रदेश शासन और पंचायती राज विभाग के सार्थक प्रयास से वर्ष 2022/ 23 में ग्रामों को बेहतर सुविधाएं मिलने से हर क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है। पंचायत राज विभाग की प्रतिबद्धता है कि नववर्ष में भी ग्राम पंचायतें, स्वच्छ, सुजल, खुशहाल हों। ओ डी एफ प्लस की दिशा में पंचायतें तेजी से आगे बढ़ेंगी।

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह और जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह की दूरदर्शी सोच और प्रतिबद्धता रही है। दूरदर्शी सोच और प्रतिबद्धता के कारण जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायतों के लोगों को शहरी क्षेत्र जैसी आधुनिक सुविधाएं मिली हैं। प्रदूषण मुक्त जीवन के मामले में ग्रामीण क्षेत्र हरियाली अधिक होने के कारण बेहतर हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी की कोशिश ग्राम पंचायतों को समपूर्ण स्वच्छता की ओर ले जाने की रही है। इसमे पर्यावरणीय स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 122 ग्रामों में ओपेन जिम व खेल मैदान बन चुके हैं। ग्रामीण युवाओं को इन सुविधाओं के लिए अब दूर नही जाना पड़ रहा है। खेल सुविधाएं युवाओं को अब उनके आसपास ही मिलने लगी है। खेल के साथ साथ लोगों के घूमने फिरने के लिए 91 पार्क गांवों में बन चुके हैं। ग्राम पंचायतों में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने के लिए 248 लाइब्रेरी ग्राम पंचायतों में बनाई जा चुकी है। इनके माध्यम से ग्रामों में शिक्षा का अच्छा माहौल बन रहा है। छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 52 अमृत सरोवर बन चुके हैं। उनके माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में एक क्रांतिकारी बदलाव आया है। जल संरक्षण के साथ साथ अमृत सरोवरो के माध्यम से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 129 रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाए गए हैं। ग्राम पंचायतों के लोगों को सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिले इसके लिए 273 ग्राम पंचायत सचिवालयों का संचालन किया जा रहा है। लोगों को ग्राम में ही जानकारी और सुविधाएं मिल रही हैं।

स्वच्छता के क्षेत्र में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से क्रांतिकारी बदलाव आया है। इसके दूसरे चरण के आगाज से ओ डी एफ डी से ओ डी एफ प्लस की ओर ग्राम पंचायतें बढ़ी हैं। 39 ग्राम पंचायतों में ओडीएफ प्लस की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय की सुविधाएं भी लोगों को मिल चुकी हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह की कोशिश है कि नव वर्ष में ग्राम पंचायतें स्वस्थ, स्वच्छ, खुशहाल और विकसित होने की दिशा में आगे बढ़ें । अपने राजस्व साधनों का भी विस्तार करें। ग्राम पंचायत स्तर पर राजस्व बढ़ाने पर पंचायते लोगों को बेहतर सुविधाएं दे सकती हैं और चल रही परियोजनाओं का बेहतर रखरखाव भी कर सकती हैं।

epmty
epmty
Top