विकास ने चलाया गंदगी भारत छोडो अभियान

गाजियाबाद । नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद द्वारा गंदगी मुक्त भारत सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर नेहरू युवा मण्डल सारा के अध्यक्ष विकास, व अन्य युवा मण्डल सदस्यों ने मोदीनगर के सुचेतापुरी कबीर दास पार्क में लगी महापुरूषों की मूर्तियों व सार्वजनिक स्थानों पर फैली गंदगी की सफाई की। इस अभियान की जानकारी देते हुए जिला युवा समन्वयक जी. एस. राघव व लेखकार मुकुंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि, 8 अगस्त से 15 अगस्त तक गंदगी मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सार्वजनिक स्थल की साफ सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक का सुरक्षित निपटारा, श्रमदान एवं वृक्षा रोपण, गंदगी मुक्त भारत पर ऑनलाइन चित्रांकन प्रतियोगिता, दीवार लेखन एवं चित्रांकन आदि कार्य किया जाएगा। वहीं युवा मण्डल के अध्यक्ष श्री विकास ने अधिक से अधिक युवाओं को जागरूक करते हुए, उन्हें सामाजिक कार्यों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।

एवं लोगों को अपने आस पास साफ सफाई, गंदगी को फैलने से रोके जैसे विषयों पर बात की।पार्क के आस पास रहने वाले लोगों को विकास ने बताते हुए क़हा कि, यह पार्क सार्वजनिक हैं, इसकी साफ सफाई रखना सभी क़ा कर्तव्य हैं, हमें अपने कर्तव्यों को कभी नहीं भूलना चाहिए, जिस जगह हम रहते हैं, अगर वहाँ सफाई नहीं हैं, तो इससे हमें बीमारियों क़ा अधिक सामना करना पड़ सकता हैं। खुद के लिए खुद के शरीर के स्वस्थ्य के लिए हमें पहल करनी ही होगी। हमें शपथ लेनी ही होगी कि हम अपने आस पास न तो गंदगी करेगें, और न किसी को करने देगें। इसी के साथ विकास व उनके सदस्यों ने सुचेतापुरी में लोगों को घर-घर जाकर गंदगी ने करने की, और अपने आस पास साफ-सफाई रखने व गंदगी ने करने की शपथ दिलाई। जिसमें 150 परिवारों सहित 750 लोगों को जागरूक किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा मण्डल सुचेतापुरी के अध्यक्ष शीवोम व मण्डल सदस्य हिमांशु, विशाल, रवि, तुषार निमिया, राहुल, व मनीष क़ा विशेष सहयोग रहा।